ज्ञात हो कि आलमनगर थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार में दिनांक 17 अगस्त 2024 को किशनपुर रतवारा पंचायत विस्थापित मुरौत वार्ड नंबर 13 निवासी राजकिशोर भगत उर्फ राजकुमार भगत के मोटरसाइकिल की डिक्की तोड़कर पांच लाख रुपए अज्ञात उच्चकों के द्वारा निकाल लिया गया था जिसको लेकर आलमनगर थाना में पीड़ित व्यापारी के द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया था.
जिसको लेकर आलमनगर थाना में मुकदमा दर्ज करते हुए कांड के उद्वेदन हेतु पुलिस अधीक्षक मधेपुरा के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी उदाकिशुनगंज के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. गठित टीम के द्वारा अनुसंधान के क्रम में अज्ञात अपराध कर्मियों को चिन्हित किया गया. चिन्हित अपराध कर्मियों के विरुद्ध टीम के द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही थी. छापेमारी के क्रम में दिनांक 21 अगस्त को कांड में संलिप्त सिकंदर यादव उर्फ रमेश यादव, उम्र करीब 30 वर्ष, पिता स्व. रामू यादव उर्फ स्व रामचंद्र यादव साकिन- नया टोला, जुराबगंज वार्ड नंबर 3 थाना कोढ़ा जिला कटिहार को आलमनगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्त के पास से डिक्की का लॉक खोलने वाला मास्टर चाबी, दो एक मोबाइल और एक मोटरसाइकिल जप्त किया गया था. गिरफ्तार अभियुक्त के निशानदेही पर घटना में संलिप्त अपराध कर्मी बिट्टू यादव, पिता नंदु यादव, नया टोला, जुरावरगंज, थाना- कोढा, जिला कटिहार के घर से चोरी के तीन लाख रूपये बरामद किया गया. छापेमारी दल में कांड के अनुसंधान कर्ता दरोगा मोहम्मद समीर एवं आलमनगर थाना के सशस्त्र बल शामिल थे.
(रिपोर्ट: प्रेरणा किरण)
No comments: