इस अवसर पर आर.के.जे.एल. कॉलेज परिसर में अखिलेश कुमार उर्फ़ नुनु बाबू की अध्यक्षता में एक समारोह आयोजित किया गया. समारोह के दौरान सासंद दिनेश चंद्र यादव ने कहा कि व्यक्ति का कर्म कभी मरता नहीं है. स्व० सुरेश बाबू का कृतित्व अमर है. उन्होनें इस सुदुर ग्रामीण क्षेत्र में महाविद्यालय की स्थापना कर इस क्षेत्र में जो शिक्षा का अलख जगाने का काम किया वो मील का पत्थर साबित हो रहा है. उन्होंने कहा कि उनके द्वारा इस महाविद्यालय को अंगीभूत कराने का प्रयास किया जायेगा. उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से चर्चा करते हुए उन्हें लोगों ने नमन किया.
इस दौरान कॉलेज परिसर में स्वर्गीय सिंह के आदम कद प्रतिमा पर सैंकड़ों बुद्धिजीवी, शिक्षाविद, राजनीतिक कार्यकर्ता सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. वहीं बिहार विधानसभा उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि स्व० सुरेश प्रसाद सिंह मृदुभाषी शालीन एवं शांत चित सहित बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे. वे शिक्षा, राजनीतिक, खेती सहित अन्य सामाजिक कार्यों में भी निपुण थे. अपनी वाणी से लोगों को प्रभावित करने की उनमें गजब क्षमता व्याप्त थी. स्व० सिंह की ही देन है कि इस पिछड़े क्षेत्र में महाविद्यालय का स्थापना कर गरीब सहित बालिकाओं को शिक्षा देकर उनके जीवन में उजाला लाने का काम किया गया. आज उनके द्वारा स्थापित कॉलेज से हजारों छात्र-छात्रा अलग -अलग मुकाम हासिल किए हुए हैं. इस क्षेत्र में शिक्षा की कोई व्यवस्था नहीं देख कर उन्होंने प्रोफेसर की नौकरी छोड़कर क्षेत्र में महाविद्यालय की स्थापना कर शिक्षा का अलख जगाने का जो काम किया है उनकी अमर कीर्ति के लिए उन्हें यह क्षेत्र सदा याद करती रहेगी.
वहीं शिक्षाविद राजनीतिज्ञ एवं अन्य समाजसेवियों ने स्व० सिंह की व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्व० सिंह ज्ञान का अलख जगाने का जोश एवं जज्बा से ओतप्रोत व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति थे. उनके द्वारा क्षेत्र में स्थापित अमर कीर्ति को उत्कृष्टता तक पहुंचाने का प्रयास करते रहना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. साथ ही इस क्षेत्र में जो उन्होंने शिक्षा का अलख जगाया है उस शिक्षा रूपी दीपक को जलाते रहना ही हम लोगों का कर्तव्य बनता है, जिससे कि इस क्षेत्र से बच्चे देश का नाम रोशन कर सकें. इसके लिए हम लोगों को मिलजुलकर स्वर्गीय सिंह के सपनों को साकार करते रहना होगा.
इस दौरान जदयू नेता बी.वी. प्रभाकर, पूर्व मुखिया वीरेंद्र कुमार सिंह, शिव शंकर सिंह, पूर्व मुखिया वीरेंद्र कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, विनोद कुमर, पूर्व जदयू अध्यक्ष राजेश्वर राय, मुखिया रमेश कुमार रमण, सुबोध कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, बिपीन शर्मा सहित कई शिक्षाविद् सहित अन्य लोगों ने स्वर्गीय सिंह के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उन्हें याद किया. सभा का समापन आर.के.जे.एल. कॉलेज के प्राचार्य प्रभात कुमार सिंह ने उपस्थित लोगों को धन्यवाद ज्ञापन कर किया. वहीं मंच का संचालन जदयू प्रखंड अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने किया.
(रिपोर्ट: प्रेरणा किरण)
No comments: