ट्रक पलटी : गड़ोदिया गली में नाली निर्माण में अनियमित के कारण बड़ा हादसा टला

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज नगर पंचायत क्षेत्र के गोल बाजार वार्ड नंबर 8 और 9 को जोड़ने वाली सड़क गड़ोदिया दुकान वाली गली में सोमवार की सुबह नाले का प्लेट टूटने की वजह से एक माल लोड ट्रक पलट गया. ट्रक पलटने की वजह से बड़ा हादसा होने से तो टल गया लेकिन पतली गली होने के कारण दो महादलित व्यक्तियो के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया. 

गंभीर सड़क दुर्घटना ने एक गली के बीचो-बीच बनी नाली की गुणवत्ता विहीन प्लेट के कारण चौंकाने वाले परिणाम सामने आए. सुबह 8 बजे के आसपास, शहर के उपनगर इलाके में गली के बीच में स्थित नाली की प्लेट अचानक टूट गई, जिससे एक ट्रक असंतुलित हो गया और पलट गया. ट्रक पलटते ही उसकी दिशा बदल गई और वह नजदीक स्थित झोपड़ी पर गिर गया. झोपड़ी में रहने वाले परिवार के सदस्य, जिनमें बच्चे भी शामिल थे, इस घटना के समय सुबह के कामों में व्यस्त थे. घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई, और झोपड़ी का एक हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. झोपड़ी में रहने वाले परिवार के लोग बाल-बाल बच गए, उस वक्त सवेरे सवेरे घर के सभी सदस्य घर से बाहर थे. जिस कारण घर के सदस्य बाल बाल बच गये. 

वहां के स्थानीय लोगों ने बताया कि यह नाला बहुत ही घटिया मटेरियल से बनाया गया है. नाला पहले से ही बहुत कमजोर है साथ ही उनलोगो ने बताया कि नाला निर्माण में भारी अनियमितता बरती गयी है. जनप्रतिनिधि सिर्फ मूक दर्शक बने रहते हैं, जिस कारण घटना होती है. इससे पूर्व भी माल लोड एक ट्रेक्टर का चक्का नाले का प्लेट टूटने की वजह से फंस गया था. इस हादसे में भी बड़ी घटना होने से टल गयी थी.

स्थानीय लोगों ने बताया कि अभी नाले के निर्माण को दिसंबर 21 में बनना शुरू हुआ और अगस्त 22 में बनकर तैयार हुआ था. नाली की प्लेट की गुणवत्ता में कमी थी, जो इस हादसे का मुख्य कारण बनी. स्थानीय निवासियों और व्यापारियों ने इस घटना के लिए जिम्मेदार ठेकेदार और नगर पंचायत पर तरह-तरह के आरोप लगाए और निर्माण एजेंसी को दोषी ठहराने की मांग की है.

स्थानीय जनप्रतिनिधियो ने पीड़ित दोनों परिवारों को उचित मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया तथा क्षतिग्रस्त हुए सड़क पर निर्मित नाले के ढक्कन को अविलम्ब ठीक करवाने का आश्वासन दिया.



ट्रक पलटी : गड़ोदिया गली में नाली निर्माण में अनियमित के कारण बड़ा हादसा टला ट्रक पलटी : गड़ोदिया गली में नाली निर्माण में अनियमित के कारण बड़ा हादसा टला Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 26, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.