कुमारी विनीता भारती ने कहा कि बिहार सरकार के पूर्व शिक्षा मंत्री सदर विधायक आदरणीय प्रो. चंद्रशेखर यादव जी के आह्वान पर दलितों, आदिवासियों के एकता को तोड़ने, संविधान को ख़त्म करने की साजिश, जाति जनगणना के आधार पर बिहार में दलितों, आदिवासियों व पिछड़ो को मिले संविधान प्रदत्त 65% आरक्षण विस्तार को तमिलनाडु के तर्ज पर संविधान को 9वीं अनुसूची में डालकर संरक्षित किया जाय. खाद की किल्लत व कालाबाजारी पर रोक लगाई जाय. दलित महिलाओं पर बढ़ रहे आत्याचार पर रोक लगे. अपराध नियंत्रण की दिशा में प्रभावी कदम उठाई जाय. भूमिहीन को जमीन उपलब्ध करवाई जाय.
इन्ही सब मुद्दों को लेकर आगामी 28 अगस्त को आयोजित आक्रोश पूर्ण विशाल धरना प्रदर्शन में मधेपुरा नगर परिषद् व जिले से हजारों हजार की संख्या में आम जनता कैसे शामिल हो और अपनी हक़ की लड़ाई को मजबूती से कैसे लड़े इसके लिए लगातार एक सप्ताह से जनसम्पर्क करके लोगों को जागरूक कर रही हूँ. आम नागरिक ने यह ठान लिया है कि इस निक्कमी सरकार के विरोध में जो धरना आयोजित है उसे ऐतिहासिक बनाना है और सरकार के खिलाफ अपनी आवाज़ को बुलंद करना है.
No comments: