दु:खद: भाई को राखी बांधने सहरसा जा रही महिला की सड़क दुर्घटना से हुई मौत

मधेपुरा जिले के घैलाढ़ ओपी क्षेत्र अंतर्गत पेट्रोल पंप से आगे ररियाहा गांव के समीप सोमवार की देर शाम को अज्ञात वाहन की ठोकर से घायल एक बुजुर्ग महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. घर में सूचना मिलते ही कोहराम मच गया. 

घटना के विषय में बताया जाता है कि घैलाढ़ ओपी क्षेत्र के श्रीनगर निवासी बोकु राम की पत्नी  61 वर्षीय गुरकी देवी जो सोमवार की देर शाम अपने ससुराल से मायके सहरसा भाई को राखी बाँधने अपने दामाद के साथ बाइक से जा रही थी. इसी दौरान लिटायाही से बैजनाथपुर जाने वाली सड़क मार्ग में ररियाहा गांव में पेट्रोल पंप के समीप एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार महिला को जबरदस्त ठोकर मार दिया, जिसके बाद महिला गंभीर रूप से जख्मी खून से लथपथ  होकर बेहोश हो गई. 

इस हादसे के बाद घटना स्थल पर स्थानीय ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई. वहीं रात के अंधेरे का फायदा उठाकर वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने घैलाढ़ पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जख्मी महिला को इलाज के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घैलाढ़ पहुंचाया. जहाँ डाक्टरों ने महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए फौरन उसे जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज मधेपुरा रेफर कर दिया. वहीं मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर ने घायल महिला का इलाज कर मरीज की बिगड़ती हालत को देखकर यहां से भी रेफर कर दिया.

वहीं परिजनों द्वारा मरीज को मधेपुरा के एक निजी क्लीनिक में भर्ती करवाया गया लेकिन डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. जिसके बाद उसके स्वजन महिला के शव को अपने साथ श्रीनर गांव लेकर चले आये. वहीं मृतिका के परिजनों द्वारा इसकी जानकारी घैलाढ़ ओपी अध्यक्ष को दी गई. 

घैलाढ़ ओपी अध्यक्ष अवधेश प्रसाद ने सूचना के बाद श्रीनगर पहुंचकर महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा भेज दिया. मृत महिला गुड़की देवी अपने घर में पति के अलावे एक बेटा को पीछे छोड़ गई. जो दोनों बाप बेटा मिलकर बाहर परदेस में मजदूरी करता है. इस घटना की जानकारी मिलते ही दोनों बाप बेटा बेसुध हो गए. 

वहीं घैलाढ़ ओपी अध्यक्ष अवधेश प्रसाद ने बताया कि मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मृतका के परिजनों द्वारा आवेदन दिया जा रहा है जिसपर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.

दु:खद: भाई को राखी बांधने सहरसा जा रही महिला की सड़क दुर्घटना से हुई मौत दु:खद: भाई को राखी बांधने सहरसा जा रही महिला की सड़क दुर्घटना से हुई मौत Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 20, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.