इस प्रतियोगिता में पहले दिन टी.पी. कॉलेज, मधेपुरा, एम. एल. टी. कॉलेज, सहरसा, हरिहर साहा महाविद्यालय उदाकिशुनगंज, हरि प्रसाद साह महाविद्यालय निर्मली, ईस्ट एंड वेस्ट महाविद्यालय सहरसा, यू.वी.के. कॉलेज कड़ामा, आर.एम.कॉलेज सहरसा सहित कई अन्य महाविद्यालयों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। निर्णायक की भूमिका अनुज कुमार यादव और ओ.पी.मुन्ना ने निभाई। चयन समिति के सदस्य के रूप में अरुण कुमार और अमित कुमार उपस्थित थे।
पहले राउंड में पुरुष वर्ग में मुकेश, राहुल, किंकर, मो.अमन, कौशल ने भी जीत दर्ज की। महिला वर्ग में जयश्री, शिशु प्रिया, स्तुति, सौम्या, साक्षी ने जीत दर्ज की। बाकी राउंड कल खेला जाएगा। कल प्रतियोगिता का फाइनल भी खेला जाएगा।
खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए उद्घाटनकर्ता डॉ. मो. अबुल फजल ने कहा कि खेल में अनुशासन का बहुत महत्त्व है। अनुशासन एवं खेल भावना के द्वारा ही खिलाड़ी अपने जीवन में सफल हो सकते हैं।
मुख्य अतिथि डॉ. जैनेन्द्र कुमार ने कहा कि खेल जुड़ा व्यक्ति जीवन के किसी भी क्षेत्र में सफल हो सकता है। खेल जीवन जीने की कला है।
इस अवसर पर एमएचएम कॉलेज के क्रीड़ा पदाधिकारी श्री संजीव कुमार, डॉ. नानटुन पासवान, प्रदीप कुमार सिंह, डॉ. अरमान अंसारी, रंजन कुमार सिंह, अरुण कुमार सिंह, रितु कुमार, राजीव यादव सहित अन्य लोग आयोजन में सक्रिय रहे।
No comments: