BNMU: अंतर महाविद्यालय शतरंज प्रतियोगिता का हुआ उद्घाटन

बुधवार को एम.एच.एम. कॉलेज, सोनवर्षा में अंतर महाविद्यालय शतरंज प्रतियोगिता का उद्घाटन भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद् के निदेशक डॉ. मो. अबुल फजल ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में क्रीड़ा एवं संस्कृति परिषद के संयुक्त सचिव डॉ. जैनेन्द्र कुमार मौजूद थे। इस अवसर पर महाराजा हरिवल्लभ मेमोरियल कॉलेज, सोनवर्षा के प्रधानाचार्य डॉ० उपेन्द्र पंडित ने आगत अतिथियों का पुष्प गुच्छ और मोमेंटो देकर स्वागत किया। अतिथियों को शतरंज प्रतियोगिता के लिए कॉलेज का स्पोर्ट्स कैप भी पहनाया गया। 

इस प्रतियोगिता में पहले दिन टी.पी. कॉलेज, मधेपुरा, एम. एल. टी. कॉलेज, सहरसा, हरिहर साहा महाविद्यालय उदाकिशुनगंज, हरि प्रसाद साह महाविद्‌‌यालय निर्मली, ईस्ट एंड वेस्ट महाविद्‌यालय सहरसा, यू.वी.के. कॉलेज कड़ामा, आर.एम.कॉलेज सहरसा सहित कई अन्य महाविद्यालयों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। निर्णायक की भूमिका अनुज कुमार यादव और ओ.पी.मुन्ना ने निभाई। चयन समिति के सदस्य के रूप में अरुण कुमार और अमित कुमार उपस्थित थे। 

पहले राउंड में पुरुष वर्ग में मुकेश, राहुल, किंकर, मो.अमन, कौशल ने भी जीत दर्ज की। महिला वर्ग में जयश्री, शिशु प्रिया, स्तुति, सौम्या, साक्षी ने जीत दर्ज की। बाकी राउंड कल खेला जाएगा। कल प्रतियोगिता का फाइनल भी खेला जाएगा। 

खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए उद्घाटनकर्ता डॉ. मो. अबुल फजल ने कहा कि खेल में अनुशासन का बहुत महत्त्व है। अनुशासन एवं खेल भावना के द्वारा ही खिलाड़ी अपने जीवन में सफल हो सकते हैं। 

मुख्य अतिथि डॉ. जैनेन्द्र कुमार ने कहा कि खेल जुड़ा व्यक्ति जीवन के किसी भी क्षेत्र में सफल हो सकता है। खेल जीवन जीने की कला है।

इस अवसर पर एमएचएम कॉलेज के क्रीड़ा पदाधिकारी श्री संजीव कुमार, डॉ. नानटुन पासवान, प्रदीप कुमार सिंह, डॉ. अरमान अंसारी, रंजन कुमार सिंह, अरुण कुमार सिंह, रितु कुमार, राजीव यादव सहित अन्य लोग आयोजन में सक्रिय रहे।

BNMU: अंतर महाविद्यालय शतरंज प्रतियोगिता का हुआ उद्घाटन BNMU: अंतर महाविद्यालय शतरंज प्रतियोगिता का हुआ उद्घाटन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 21, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.