राजेन्द्र मिश्र महाविद्यालय, सहरसा में आयोजित अंतर महाविद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता 2024-25 शनिवार को संपन्न हुआ.
महिला वर्ग में पार्वती साइंस कॉलेज, मधेपुरा एवं आर.एम.कॉलेज, सहरसा का जलवा
महिला वर्ग एकल प्रतियोगिता में पार्वती साइंस कॉलेज मधेपुरा की सौम्या भारती ने 21-16 से प्रथम स्थान, पार्वती साइंस कॉलेज मधेपुरा की ही भाग्यमणि ने 21-16 द्वितीय स्थान और आरएम कॉलेज सहरसा की वर्षा झा ने 21-17 से तृतीय स्थान प्राप्त किया. महिला वर्ग युगल प्रतियोगिता में पार्वती साइंस कॉलेज मधेपुरा की भाग्यमणि और सौम्या भारती विजेता एवं आर एम कॉलेज सहरसा की कीर्ति और काजल उपविजेता बनी.
पुरुष वर्ग में एस.एन.एस.आर.के.एस. कॉलेज सहरसा का दबदबा
पुरुष एकल में एस.एन.एस.आर.के.एस. कॉलेज सहरसा के अमन गोहार ने प्रथम एवं लॉर्ड बुद्धा मेडिकल कॉलेज सहरसा के अभिनव सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. एस.एन.एस.आर.के.एस. कॉलेज, सहरसा के रवि वत्स ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. पुरुष युगल में मधेपुरा कॉलेज, मधेपुरा के आशीष कुमार और मनीष कुमार ने प्रथम स्थान एवं आर. एम. कॉलेज सहरसा के युवराज कुमार और अनीश कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया.
सभी विजेता खिलाड़ियों को क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद् के निदेशक डॉ.अबुल फज़ल, संयुक्त सचिव डॉ. जैनेन्द्र कुमार, सीनेट सदस्य कैप्टन गौतम कुमार, आर.एम. कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. अमरनाथ चौधरी और डॉ. ललित नारायण मिश्र ने संयुक्त रूप से ट्रॉफी और प्रमाण- पत्र देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर सभी महाविद्यालयों के उपस्थित पीटीआई को भी स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया.
पूरी बैडमिंटन प्रतियोगिता के दौरान चयन समिति सदस्य डॉ. मयंक भार्गव, डॉ. कुमारी अपर्णा, खेल एवं सांस्कृतिक परिषद् के पी.टी.आई. श्री राकेश कुमार उपस्थित रहे. पूरी प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर चयन समिति द्वारा महिला वर्ग में छह खिलाड़ियों का चयन किया गया. जबकि अतिरिक्त में 4 खिलाड़ियों को रखा गया है. पुरुष वर्ग में भी छह खिलाड़ियों का चयन किया गया, जबकि अतिरिक्त में दो खिलाड़ियों को रखा गया. इन सभी खिलाड़ियों का पहले कैम्प लगेगा और उसके बाद ये अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में बी.एन. मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा का प्रतिनिधित्व करेंगे. दो दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में चेयर अम्पायर की भूमिका रेवती रमन झा, मो. खुर्शीद आलम, कृष्णा और राणा साह ने निभाई.
समापन समारोह में डॉ. किशोर नाथ झा, डॉ.राजीव कुमार झा, डॉ. इंद्रकांत झा, डॉ. कविता कुमारी, डॉ. प्रतिष्ठा, डॉ. विवेक कुमार, डॉ. सिंधु सुमन, डॉ. शुभ्रा पाण्डेय, डॉ. पिंकी, डॉ. रामनरेश पासवान, डॉ. डेजी, प्रियरंजन, नंदन भारती, रत्नाकर भारती, आर.एम. कॉलेज के पीटीआई सुनील कुमार, क्रीड़ा सचिव अमित कुमार इत्यादि उपस्थित थे.
No comments: