साड़ी का फंदा गला में लगा अर्धनिर्मित बीम से लटकी मिली महिला की लाश

मुरलीगंज नगर पंचायत वार्ड 15 जागीर टोला मुरलीगंज रेलवे स्टेशन से दक्षिण पूरब की ओर रविवार को करीब चार बजे एक 25 वर्षीय महिला घर में फंदे से लटकी मिली. जब तक अगल बगल के लोग पहुंचे तब तक उसकी मौत हो गई थी. 

घटना के बाद ससुराल पक्ष के सभी सदस्य फरार हो गए. मृतका नप के वार्ड 15 के मिथिलेश कुमार की पत्नी पूनम कुमारी (25) है. शनिवार को अपने मायके मधेपुरा वार्ड 21 से मृतका ससुराल आयी थी और रविवार को करीब चार बजे मायके वाले को बंगलौर से फोन आया की सास सहित परिवार के लोग मिलकर पूनम को फांसी लगाकर मार दिया. 

मृतका की मां गीता देवी, पिता नन्दकिशोर यादव ने कहा कि शनिवार को मेरी बेटी को मायके से ससुराल बुलाकर फांसी लगाकर हत्या कर दिया है. शनिवार को उनकी सास के द्वारा फोन पर गाली गलौज किया गया था. जिसके बाद शनिवार को ही मेरी बेटी मायके से ससुराल आ गई थी. रविवार को चार बजे बंगलौर से फोन आया कि मेरी बेटी को मार दिया गया है. 

वर्ष 2018 में शादी पूनम की शादी मुरलीगंज नगर पंचायत वार्ड 15 के रामचंद्र यादव के मंझले पुत्र मिथिलेश कुमार से हुई थी. इनको दो बेटी आरूषी कुमारी चार साल, तान्या कुमारी 2 साल की है. मेरी बेटी दामाद बंगलौर में रहते थे. इधर एक माह पूर्व घर आयी थी. घटना से गांव में देर रात तक गहमा गहमी की स्थिति बनी रही. परिजन सास लीला देवी, पति मिथिलेश कुमार सहित परिवार के सभी सदस्यों पर हत्या करने का आरोप लगा रहे थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजन से पूछताछ कर शव को पोस्टमार्टम कराने की तैयारी में जुट गई.

वहीं पुलिस द्वारा आरोपी ससुराल पक्ष के लोगों को हिरासत में लेने के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है.

साड़ी का फंदा गला में लगा अर्धनिर्मित बीम से लटकी मिली महिला की लाश साड़ी का फंदा गला में लगा अर्धनिर्मित बीम से लटकी मिली महिला की लाश Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 04, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.