खेत से घास लेकर लौटते वक्त वज्रपात के कारण महिला की मौत

मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत के जोरगामा पंचायत के गांव वार्ड नंबर 6 में बृहस्पतिवार दर्शन सुनीता देवी, उम्र 64 वर्ष, पति सचिंद्र चौधरी, खेत से घास काट कर वापस अपने घर देर संध्या लौट रही थी। तेज वर्षा में हुई वज्रपात के चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। 

स्थानीय लोगों एवं परिजनों द्वारा इसकी सूचना मुरलीगंज थाने को दी गई। मौके पर मुरलीगंज थाने से पुलिस पदाधिकारी द्वारा पंचनामें के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
मामले में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि थंडरिंग में खेत से लौटते वक्त महिला की मौत हुई थी। पोस्टमार्टम के उपरांत महिला का शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
(रिपोर्ट: संजय कुमार)
खेत से घास लेकर लौटते वक्त वज्रपात के कारण महिला की मौत खेत से घास लेकर लौटते वक्त वज्रपात के कारण महिला की मौत Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 12, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.