इधर घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया. थानाध्यक्ष स्वयं मय पुलिस फोर्स के साथ छापेमारी कर हत्यारोपी बहनोई पवन शर्मा को दो देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया. श्रीनगर थाने में मृतक शशि कुमार के पिता अर्जुन शर्मा के आवेदन पर मृतक के बहनोई पवन शर्मा व इनके पिता ललन शर्मा के विरुद्ध थाने में केस दर्ज कर लिया गया है.
वहीं मृतक के पिता अर्जुन शर्मा ने बताया कि मृतक शशि कुमार सोमवार को सिंहेश्वर मंदिर पूजा करने गया था. पूजा कर वापस लौटने के दौरान वह कुमारखंड में अपनी बड़ी बहन और बहनोई को प्रसाद दिया. इसके बाद शाम में वह अपनी छोटी बहन रिंकी कुमारी के घर श्रीनगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर भगवती वार्ड 12 में रुक गया. बहन के घर पर ही बहनोई व इनके पिता ने गले में गोली मारकर हत्या कर दिया. उन्होंने बताया कि लक्ष्मीपुर भगवती गांव के किसी व्यक्ति ने फोन कर इस घटना की जानकारी उनलोगों को दी. घटना की जानकारी मिलते ही वे लोग वहां पहुंचे. घायल शशि कुमार को आनन-फानन में इलाज कराने के लिए मधेपुरा ले जाने के दौरान रास्ते में ही मौत हो गई.
थानाध्यक्ष मय पुलिस फोर्स छापेमारी कर हत्यारोपी बहनोई को दो देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष राघवेंद्र नारायण ने बताया कि मृतक के पिता के आवेदन पर हत्यारोपी बहनोई व इनके पिता के विरुद्ध थाने में केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस फोर्स के साथ छापेमारी कर हत्यारोपी बहनोई पवन शर्मा को दो देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है.
(रिपोर्ट: मीना कुमारी/ मधेपुरा टाइम्स)
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 30, 2024
Rating:

No comments: