65 प्रतिशत आरक्षण रद्द करने का फैसला: राजद कार्यकर्ताओं ने जलाई फैसले की प्रतियां

65 प्रतिशत आरक्षण रद्द करने के फैसले पर राजद कार्यकर्ताओं ने आक्रोश मार्च निकाल कर आरक्षण रद्द करने वाली फैसले की प्रतियां जलाई

मधेपुरा जिला युवा राष्ट्रीय जनता दल के बैनर तले जिलाध्यक्ष अनिता कुमारी के नेतृत्व में शुक्रवार को कला भवन परिसर से समाहरणालय होते हुए बीपी मंडल चौक तक आक्रोश मार्च निकाला गया. 

बीपी मंडल चौक पर युवा राजद नेताओं ने 65 प्रतिशत आरक्षण रद्द करने वाली फैसले की प्रतियां जलाई. 

जिलाध्यक्ष अनिता ने कहा कि भाजपा के लोग घोर आरक्षण विरोधी है. हमारे नेता लालू प्रसाद एवं तेजस्वी यादव लगातार कह रहे थे कि इस बार भाजपा जीतेगी तो मोदी आरक्षण खत्म कर देगें, वही हुआ भी, यह साफ दिख रहा है कि मोदी के रहते संविधान भी अब सुरक्षित नहीं रहने वाली है. तेजस्वी यादव मात्र 17 माह के अल्प अवधि में सरकार में रहकर जातिगत सर्वे कराकर दलितों, पिछड़ों, अतिपिछड़ों, आदिवासियों के आरक्षण की सीमा को बढ़ाकर 75 प्रतिशत किया. जिसका लाभ अब उपेक्षित एवं उत्पीड़ित लोगों को मिलता लेकिन सामंतवादी भाजपा वाले षड्यंत्र करके इसे रद्द कराकर 90 प्रतिशत बहुजनों को ललकारा है. युवा राष्ट्रीय जनता दल पूरी मजबूती से तमिलनाडु के तर्ज पर संघर्ष कर बिहार का हक वापस लेकर रहेगी.

युवा राजद के जिला प्रधान महासचिव संजीव कुमार ने बाबू जगदेव प्रसाद के नारा को याद कर कहा कि 100 में 90 शोषित है, 90 भाग हमारा है. 10 का शासन 90 पर नहीं चलेगा, नहीं चलेगा. बाबू जगदेव, लोहिया, कर्पूरी, गांधी के सामाजिक न्याय का सपना इस देश के सामंती व्यवस्था को स्वीकार क्यों नहीं है, ऐसे में हमारा भारत पुनः विश्वगुरु का तमगा कैसे प्राप्त करेगा.

कार्यक्रम में मंजेश यादव, विकास कुमार, गजेंद्र कुमार, रविशंकर कुमार, गजेंद्र राम, रामजी यादव, जयनंदन यादव, विकास विवेक, चंदन कुमार, सिंटू कुमार समेत काफी संख्या में युवा राजद नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए।

65 प्रतिशत आरक्षण रद्द करने का फैसला: राजद कार्यकर्ताओं ने जलाई फैसले की प्रतियां 65 प्रतिशत आरक्षण रद्द करने का फैसला: राजद कार्यकर्ताओं ने जलाई फैसले की प्रतियां Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 21, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.