इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक अमन प्रकाश ने छात्र सिद्धांत निरुपम एवं उनके पिता श्री संजय निरुपम को शॉल और स्मृति चिह्न दे कर सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक ने समरोह को संबोधित करते हुए बताया कि सिद्धांत निरुपम इस विद्यालय में प्राथमिक स्तर से ही अध्यनरत था। सिद्धांत निरुपम शुरू से ही एक होनहार छात्र एवं अनुशासित छात्र रहा। विद्यालय में पढ़ने के दौरान भी सिद्धांत ने कई प्रतियोगिता परीक्षाओं में अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया। सिद्धांत की मेहनत ने ही उसे इस मुक़ाम पर सफलता दिलायी है।
उन्होंने कहा कि सिद्धांत ने विद्यालय ही नहीं बल्कि पूरे मधेपुरा ज़िला को गौरवान्वित किया है। इस अवसर पर उन्होंने ये भी बताया कि सिद्धांत ने सीबीएसई की बारहवीं इसी विद्यालय से किया और ज़िला टॉपर बना। उन्होंने सिद्धांत के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि आगे भी सिद्धांत जिस भी क्षेत्र में जाएगा हम सबको गौरवान्वित होने का मौक़ा देगा। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक, कर्मचारीगण एवं छात्र छात्राएँ मौजूद रहे।
(नि. सं.)

No comments: