जहाँ तक पूरे लोकसभा क्षेत्र में हुए मतदान के बाद की स्थिति पर बात की जाय तो सीधी टक्कर के दो प्रमुख प्रत्याशियों, जदयू के निवर्तमान सांसद दिनेश चन्द्र यादव और राजद प्रत्याशी कुमार चन्द्रदीप के समर्थकों के अपने-अपने दावे हैं. दोनों ही पक्ष अपने प्रत्याशी के जीत के दावे प्रस्तुत कर रहे हैं और भारी मतों का अंतर भी बता रहे हैं. लेकिन इस बीच ये लगभग तय माना जा रहा है कि इन दोनों के अलावे बसपा समेत अन्य छ: उम्मीदवारों के रेस से बाहर हैं.
एक नजर यदि हम 2019 के परिणाम पर डालें तो जदयू के दिनेश चन्द्र यादव को 6,24,334 (54%) वोट मिले थे जबकि आरजेडी के शरद यादव को 3,22,807 (28%) वोट मिले थे. हालाँकि इससे पहले 2014 के चुनाव में आरजेडी के पप्पू यादव ने जदयू के शरद यादव को हराया था.
मधेपुरा लोक सभा अक्सर अपने अप्रत्याशित परिणाम के लिए जाना जाता है. अब आने वाले 4 जून को देखना है कि अधिकांश वोटरों ने किसके पक्ष में मत डाल कर संसद भेजने का मन बनाया है.
No comments: