# पुरैनी के 73095, चौसा के 1,04,503 तो आलमनगर प्रखंड के 1,21, 347 मतदाता सहित उदाकिशुनगंज के 75,874 मतदाता करेंगे वोट
लोक सभा आम निर्वाचन को लेकर तीसरे चरण का मतदान आज होगा. जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी द्वारा जहां इसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. वही आज होने वाले मतदान में आलम नगर विधानसभा क्षेत्र के कुल- 3 लाख 74 हजार 8 सौ 19 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर क्षेत्र का नेतृत्व करने हेतु सांसद का चुनाव करेंगे. इसमें 1 लाख 96 हजार 2 सौ 17 पुरुष और 1 लाख 78 हजार 595 महिला एवं 07 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. जिसमें विधानसभा क्षेत्र के पुरैनी, आलम नगर, चौसा प्रखंड सहित उदाकिशुनगंज प्रखंड के 7 पंचायत शामिल हैं. विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल 355 मतदान केंद्र बनाये गए हैं. जिसे कुल 41 सेक्टर में बांटा गया है.सेक्टर मजिस्ट्रेटों द्वारा 186 मतदान केंद्रों की पहचान अति संवेदनशील मतदान केंद्र के तौर पर की गई है. ऐसे मतदान केन्द्रों की निगरानी के लिए जिला पुलिस बल के साथ साथ होम गार्ड के जवान समेत अर्धसैनिक बल जहाँ तैनात रहेंगे. वहीँ वैसे मतदान केन्द्रों पर सीसीटीवी केमरा भी लगाया गया है. इससे मतदान प्रक्रिया का वेवकास्ट किया जायगा.
साथ ऐसे केन्द्रों पर जिला निर्वाची पदाधिकारी समेत निर्वाचन आयोग की भी नजर रहेगी.इतना ही नहीं इसबार मतदान केन्द्रों पर व्हील चेयर, शुद्ध पेयजल, छाया के साथ साथ हेल्प डेस्क, मेडिकल टीम, पर्दा नशीं महिला के सत्यापन की भी व्यवस्था की गयी है.
पिंक मतदान केंद्र, यहां महिलाएं ही देंगी वोट
महिला मतदाताओं को सम्मान देने के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पिंक मतदान केंद्र बनाए जा रहे हैं. प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पुरैनी में सिर्फ एक पिंक मतदान केंद्र बनाया गया है. इस मतदान केंद्र में सिर्फ महिलाएं ही वोट कर पाएगी और मतदान केंद्र में महिलाओं से जूड़ी हर सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाएगा.पूरे बूथ को पिंक रंग से सजाया जाएगा और बूथ में जो मतदान दल तैनात होगा वह भी महिला प्रधान होगा.
No comments: