इस अवसर पर परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर 11:00 बजे से 1:30 बजे तक प्रवेश मिला एवं नियमानुसार 1:00 तक एनडीए गाइडलाइंस के अनुसार प्रवेश पूरी तरह बंद कर दिया गया. परीक्षा में प्रवेश से पहले छात्र-छात्राओं का मेटल डिटेक्टर द्वारा फ्रिस्किंग एवं नियमानुसार छात्र-छात्राओं को बायोमैट्रिक रजिस्ट्रेशन कराया गया. परीक्षा की अवधि 02:00 बजे दिन से 5:20 बजे शाम तक निर्धारित थी. परीक्षा के शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक संचालन के लिए अलग-अलग अवसर पर केंद्र अधीक्षक एवं सहायक केंद्र अधीक्षक नियुक्त किए गए थे. परीक्षा केंद्र होली क्रॉस स्कूल में केंद्र अधीक्षक श्री सुरेश कुमार वर्मा, उप केंद्र अधीक्षक अभिषेक कुमार एवं ओम प्रकाश यादव, ऑब्जर्वर के रूप में मिथिलेश कुमार एवं मोहम्मद इजहार, डिप्टी आब्जर्वर के रूप में लाल बहादुर यादव नियुक्त किए गए.
सामाजिक सहयोग के तौर पर लायंस क्लब मधेपुरा द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए स्वच्छ एवं शीतल पेयजल की व्यवस्था की गई, जिसकी प्रशंसा सभी ने की. माया विद्या निकेतन में डॉक्टर पूजा गुप्ता व डॉक्टर विवेक प्रसाद तथा दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल में डॉक्टर मोनिका तथा किरण पब्लिक स्कूल में मुरलीधर प्रसाद सिंह आब्जर्वर नियुक्त किए गए.
सभी परीक्षा केन्द्रों पर कुल 1803 छात्रों में कुल 58 अनुपस्थित रहे. जिला सिटी कोऑर्डिनेटर राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी मधेपुरा डॉक्टर वंदना कुमारी ने बताया कि जिला प्रशासन का परीक्षा के संचालन में महत्वपूर्ण सहयोग रहा. उन्होंने सफल परीक्षा हेतु सभी का धन्यवाद किया. वहीं परीक्षा केन्द्रों पर लायंस क्लब द्वारा शुद्ध शीतल पेयजल प्रदान करने हेतु क्लब के अध्यक्ष के सचिव एवं सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया एवं परीक्षा में संलग्न सभी सहयोगी कर्मियों को धन्यवाद दिया.
No comments: