मधेपुरा लोक सभा: हो जाएं मतदान के लिए तैयार, जानें समय

मधेपुरा लोक सभा सीट: सुबह सात से शाम छह बजे तक मतदान

मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोट डाले जाएंगे। जबकि मधेपुरा लोकसभा के अंतर्गत महीषी विधानसभा क्षेत्र के 107 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक मतदान का समय निर्धारित किया गया है।

---------------------------------

मतदान के लिए आवश्यक पहचान पत्र

आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, बैंकों व डाकघरों द्वारा जारी किया गया फोटो युक्त पासबुक, डाइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, आरजीआई द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटो युक्त पेंशन दस्तावेज, सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों द्वारा जारी किया गया फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, सांसदों, विधायकों, विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र, यूडीआईडी कार्ड के साथ मतदाता मतदान कर सकते हैं। उक्त में से किसी एक पहचान पत्र का होना मतदान के लिए आवश्यक होगा।

----------------------------

इस बार के प्रत्याशियों का नाम: 

डॉ. कुमार चंद्रदीप - राष्ट्रीय जनता दल

दिनेश चंद्र यादव - जनता दल यूनाइटेड

मो. अरशद हुसैन - बहुजन समाज पार्टी

अजबलाल मेहता - युवा क्रांतिकारी पार्टी

उचेश्वर पंडित - समझदार पार्टी

कामेश्वर यादव - भारतीय जनक्रांति दल (डेमोके्रटिक)

जवाहरलाल जायजसवाल - सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट)

सुरेश्वर पोद्दार - आदर्श मिथिला पार्टी

--------------------

आज जारी किए आंकड़े के मुताबिक:

कुल मतदाता - 2073587

पुरुष - 1074243

महिला - 996852

वृद्ध मतदाता - 16180

दिव्यांग मतदाता - 15029

थर्ड जेंडर - 50

फर्स्ट टाइम वोटर - 27805

___________________

वर्ष 2019 की तुलना में बढ़े मतदाता - 188738

मतदान केंद्र -2045

अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र - 530

संवेदनशील मतदान केंद्र - 854


मतदान प्रतिशत: एक नजर

2019 - 63.03 प्रतिशत

2014 - 60 प्रतिशत


विजयी प्रत्याशी                प्राप्त वोट

2019 - दिनेश चंद्र यादव (जदयू) -  624334 -  54.04 प्रतिशत

2014 - राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव (राजद) - 368937 - 35. 07 प्रतिशत


पराजित प्रत्याशी

2019- शरद यादव (राजद) - 322807 - 28 प्रतिशत

2014 - शरद यादव (जदयू) - 312728 - 30 प्रतिशत

मधेपुरा लोक सभा: हो जाएं मतदान के लिए तैयार, जानें समय मधेपुरा लोक सभा: हो जाएं मतदान के लिए तैयार, जानें समय Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on May 06, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.