इस सेमिनार में ब्रेन गेटवे के निदेशक संदीप कश्यप की बात रखते हुए बताया कि मेरे अनुभवी टीचर पटना कोटा एवं नई दिल्ली के शिक्षक इंजीनियर प्रवीण पाराशर, इंजीनियर स्वेतांक सिंह, राहुल कुमार व अतुल कुमार बच्चों को आईआईटी जेईई एवं नीट के लिए तैयार करेंगे.
न्यू मॉडल पब्लिक स्कूल बिहारीगंज के चेयरपर्सन आरती भगत पति स्वर्गीय नरेश भगत ने अपनी बात रखते हुए कहा कि अब कोटा जाने की जरूरत नहीं है. शिक्षा के क्षेत्र में मेरे पति नरेश भगत इस स्तोत्र के लिए अथक प्रयास करते रहे थे. जिसे सुदृढ़ रूप से आगे बढ़ाने के लिए यह एक अग्रसर कदम बढ़ाया गया है. इस सेमिनार के निदेशक मिस्टर अजय भगत आकाश भगत के अथक प्रयास से सफल एवं नई सोच एवं दिशा देने की बात कही गई, जिसकी प्रशंसा करते स्कूल के वाइस प्रिंसिपल अनिल कुमार भगत इसे अच्छा प्रयास बताया.
मौके पर बी. आर. ऑक्सफोर्ड स्कूल मुरलीगंज के निदेशक डॉ. मानव भारती, ब्राईट एंजेल्स स्कूल के निदेशक नीरज निक्कू आदि की उपस्थिति भी उल्लेखनीय रही.
(रिपोर्ट: रानी देवी)
No comments: