प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. सुमन सौरभ ने बारीकी से सभी मरीजों की जाँच की और उन्हें जरूरी सलाह दिए. सुबह से दोपहर तक चले इस शिविर में डॉ. सुमन सौरभ ने मोतियाबिंद, ग्लूकोमा, दूर दृष्टि, निकट दृष्टि, आँखों से पानी आना, आँखों का लाल होना इत्यादि से सम्बंधित 3 दर्जन मरीजों की जाँच की।
वहीं डॉ. सुमन सौरभ ने बताया कि अधिकतर लोग आँखों की समस्या को लम्बे समय तक इग्नोर करते हैं और स्थिति बिगड़ने पर डॉक्टर के पास पहुँचते हैं जबकि आँखों की समस्या बहुत गंभीर होती जा रही है. मोबाइल के ज्यादा प्रयोग के कारण आँखों पर गहरा असर पड़ा है.
शिविर के आयोजन से ग्रामीणों में हर्ष का माहौल रहा. अयोजनकर्ता संजीव कुमार ने कहा कि आँख जाँच की जो सुविधा शहर के बड़े अस्पताल में मिलती थी नवोदय नेत्रालय की वजह से अब गाँव में भी उपलब्ध हो रही है. इस अवसर पर पंकज यादव, भूषण कुमार, मुखिया महाधन ठाकुर, भूलो यादव, प्रमोद कुमार, अरविंद यादव, जय कुमार, संतोष, लक्ष्मण झा, शंकर सुतिआर, लखन कुमार, वरुण कुमार, संजय कुमार आदि दर्जनों ग्रामीणों ने शिविर के माध्यम से इलाज करवाया।
No comments: