मधेपुरा में एनडीए समर्थित उम्मीदवार दिनेश चंद्र यादव 15 अप्रैल को करेंगे नामांकन

बिहार के डिप्टी स्पीकर नरेंद्र नारायण यादव ने कहा जनता है मालिक, एक बार फिर देश में होगी एनडीए की सरकार

जीवन सदन में बुलाई अहम बैठक, 15 अप्रैल को करेंगे नामांकन दाखिल, जिला मुख्यालय में 15 अप्रैल को ही होगा रासबिहारी मैदान में जनसभा आयोजित.

लोकसभा चुनाव को लेकर मधेपुरा जिला मुख्यालय स्थित जीवन सदन में आज एनडीए गठबंधन के नेताओं ने एक अहम बैठक की. इसमें सभी घटक दलों के नेता मौजूद रहे. बैठक में बिहार विधानसभा उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव भी पहुंचे. जहां उन्होंने कहा कि हम लोगों ने जनता का सेवा किया है. सरकार लोगों के लिए कई जन कल्याणकारी योजनाएं चला रही है. जिससे जनता को काफी लाभ भी मिल रहा है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता मालिक होती है और जनता के दरबार में हम लोग अपने उम्मीदवार के लिए जाएंगे और समर्थन मांगेंगे. हमें पूर्ण विश्वास है कि इस बार भी जनता का अपार समर्थन मिलेगा और हमारी जीत होगी. साथ ही देश में एनडीए की सरकार बनेगी. 

बता दें कि एनडीए गठबंधन ने इस बार भी जदयू के दिनेश चंद्र यादव को मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया है. पिछले लोकसभा चुनाव में दिनेश चंद्र यादव ने 3 लाख से अधिक मतों से जीत दर्ज की थी. सांसद दिनेश चंद्र यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव की तिथि ऐलान होने के बाद मधेपुरा में एनडीए गठबंधन की यह पहली बैठक है. जिसमें एनडीए गठबंधन के सभी दलों के प्रमुख नेता शामिल हुए हैं. बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारी पर चर्चा की जाएगी. उन्होंने कहा कि 15 अप्रैल को दिन के 11:30 बजे मधेपुरा में नामांकन दाखिल करेंगे. इसके बाद रासबिहारी हाई स्कूल मैदान पर एक सभा का भी आयोजन होगा. 

वहीं बैठक में एमएलसी ललन सर्राफ, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक कुमार, जदयू जिलाध्यक्ष डॉक्टर रमेश ऋषिदेव, पूर्व जदयू जिलाध्यक्ष गुड्डी देवी समेत विभिन्न दलों के दर्जनों नेता मौजूद थे.

मधेपुरा में एनडीए समर्थित उम्मीदवार दिनेश चंद्र यादव 15 अप्रैल को करेंगे नामांकन मधेपुरा में एनडीए समर्थित उम्मीदवार दिनेश चंद्र यादव 15 अप्रैल को करेंगे नामांकन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 03, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.