मधेपुरा जिले के घैलाढ़ में शराब माफियाओं के खिलाफ परमानंदपुर पुलिस ने गुरुवार को अभियान चलाया. परमानंदपुर थाना क्षेत्र के चरैया गांव में तिलाबे नदी के करिया घाट पर चल रहे अवैध देशी महुआ शराब भट्टी की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की. जहां पुलिस ने अवैध शराब भट्टी को ध्वस्त किया.
प्रभारी थाना अध्यक्ष मनोज कुमार के नेतृत्व में छापेमारी दल ने करीब 100 लीटर अर्ध निर्मित महुआ शराब को नष्ट करते हुए शराब बनाने वाले उपकरण को भी नष्ट किया गया. हालांकि पुलिस की इस कार्रवाई में किसी धंधेबाज की गिरफ्तारी नहीं हो पाई. पुलिस के द्वारा आसपास के इलाके में लोगों से अवैध शराब कारोबारी के बारे में पूछताछ भी की गई लेकिन कोई कुछ बताने को तैयार नहीं हुआ.
छापेमारी दल में एएसआई ज्योतिष सिंह, शशि रंजन कुमार एवं परमानंदपुर थाना के सभी पुलिस शामिल थे.
पुलिस ने अवैध शराब की भट्टी को किया ध्वस्त
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 04, 2024
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 04, 2024
Rating:


No comments: