'जीनियस टीचिंग पॉइंट के छात्रों ने फिर लहराया अपना परचम, शत-प्रतिशत सफलता दिलाना मेरा लक्ष्य': ब्रजेश
शादाब अंसारी :-451 अंक |
वहीं इस अवसर पर जीनियस टीचिंग पॉइंट, मधेपुरा के छात्रों का भी मैट्रिक परीक्षा में दबदबा बरकरार रहा. संचालक नवीन कुमार ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेरे कोचिंग के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. मेरा पहला प्रयास रहता है कि मैं अभिभावकों के उम्मीद पर हमेशा खड़ा उतरूँ. इस कार्य में मेरे शिक्षकों की पूरी टीम का भरपूर योगदान मिलता है.
नीता कुमारी 429 अंक |
इस अवसर पर मीडिया को जानकारी देते हुए कोचिंग के सह-संचालक ब्रजेश कुमार ने कहा कि शत-प्रतिशत छात्रों को सफलता दिलाना हमारा लक्ष्य होता है, और इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए हमारी शिक्षकों की पूरी टीम कई नई शैक्षणिक तकनिकों का इस्तेमाल करती है. व्यक्तिगत अगर बात किसी एक संस्था कि करें तो इस बार इस कोसी प्रमंडल में सबसे ज्यादा 400+ अंकों से उत्तीर्णता दिलाने वाली संस्था फिर जीनियस टीचिंग पॉइंट बनी. सबसे अधिक अंक शादाब अंसारी को 451 अंक, नीता कुमारी 429 अंक, दिव्यांशु 423 अंक, अद्रिका कश्यप 422अंक, रिकेश कुमार 406 अंक,अमन कुमार 406 अंक, प्रियांशी कुमारी 403 अंक के अलावे लगभग तीन दर्जन छात्रों ने 350 से अधिक अंक प्राप्त किये. अन्य छात्र भी अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हुए.
इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक तेजनारायण बाबू, हरेराम यादव, राजेश सिंह, रतन यादव, चन्द्रहास कुमार, राजन राज, डेविस राज, विकास शर्मा व अन्य सैकडों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
No comments: