खापुर पंचायत के पूर्व मुखिया मुकेश कुमार सिंह उर्फ मुन्ना की हत्या के बारे में उसके भाई सोहन कुमार ने अपने दिए आवेदन में बताया है कि 15 अप्रैल की संध्या 4:30 बजे अपने भाई मृतक मुकेश कुमार सिंह मुन्ना के साथ अपने घर पर थे. मेरे ही गांव में वार्ड नंबर 12 में छूतहरु सिंह के घर के पास ढलाई सड़क बन रहा था. जिससे कुछ लोग सड़क बनाने में व्यवधान उत्पन्न कर रहे थे. तभी सड़क बनाने वाले ठेकेदार के मुंशी अरविंद शर्मा ने मेरे भाई को मोबाइल से फोन कर बुलाया. इस पर मैं तथा भकुल सिंह अपने भाई मुकेश कुमार सिंह उर्फ मुन्ना के साथ छुतहरु सिंह के घर के पास पहुंचे. वहां पर मेरा भाई मुकेश कुमार बैठ गया. तभी लगभग 5:30 बजे कृपाल सिंह पिता बिंदेश्वरी सिंह, रघुवंश सिंह पिता हृदय नारायण सिंह, ओम प्रकाश सिंह पिता देवनारायण सिंह, रघुराज सिंह पिता रघुवंश सिंह, सुबोध सिंह पिता स्व० कमलेश्वरी सिंह, अमरेंद्र सिंह पिता जय कृष्णा सिंह, छुतहरु सिंह पिता स्व० रामदेव सिंह, सुदेश सिंह पिता स्व० रामचंद्र सिंह, राकेश सिंह उर्फ मंटुन सिंह पिता महेंद्र सिंह, तॆतर सिंह पिता शैलेंद्र सिंह, चुन्ना सिंह पिता लालो सिंह, लालो सिंह पिता स्व० भगवान सिंह, विजय सिंह पिता स्व० जगदीश सिंह, फूलों सिंह पिता विशो सिंह सभी खापुर निवासी एवं एतवारी शर्मा पिता सकचन शर्मा, ललिया कपसिया निवासी आए और मेरे भाई मुकेश कुमार सिंह उर्फ मुन्ना मुखिया को घेर लिया तथा बोलने लगा कि बहुत मुखियागिरी करते हो आज नहीं छोड़ेंगे. मेरा भाई मुकेश कुमार सिंह उर्फ मुन्ना मुखिया भागना चाहा लेकिन वे लोग पकड़ लिए. तभी रोहित सिंह पिता वेदों सिंह, छपटु सिंह पिता रामॊतार सिंह, मनोहर सिंह पिता वेदो सिंह, बॆचन सिंह पिता स्व० साजो सिंह ग्राम खापुर निवासी ने अपने-अपने हाथ में देसी कट्टा लेकर आए तथा मेरे भाई को चारों आदमी मिलकर अपने-अपने पिस्टल से फायर कर गोली मार दिया. तभी छूतहरु सिंह के घर से रूपेश सिंह पिता गजेंद्र सिंह, कुंदन सिंह पिता कृपाल सिंह, आदर्श सिंह उर्फ़ गोपाल सिंह पिता निर्मल सिंह, निर्मल सिंह पिता दोरकी सिंह, संदीप कुमार उर्फ राजकुमार सभी खापुर निवासी अपने-अपने हाथ में लिए दबिया से मेरे भाई मुकेश कुमार सिंह को काट दिया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई.
इस बावत रतवारा थाना अध्यक्ष त्रिलोकीनाथ ने बताया कि 24 नामजद पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है एवं गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
(रिपोर्ट: प्रेरणा किरण)

No comments: