वहीं सूचना पर पहुंचे परिजनों में मातम छा गया. मृतक की पहचान कोल्हायपट्टी वार्ड एक निवासी सीताराम पासवान के पुत्र अकलेश पासवान (25) वर्ष के रूप में हुआ है. बताया गया कि पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से मौत हुई है. स्थानीय प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार युवक शायद आत्महत्या के नियत से रेलवे ट्रैक पर गया था. अगर उसे ट्रेन पकड़नी होती तो वह प्लेटफार्म पर ट्रेन पकड़ता, आउटर सिग्नल के करीब इस तरह चहलकदमी कर रहा था जैसे वह खुदकुशी करना चाहता था.
मामले में प्रभारी थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार ने बताया कि मामला रेलवे थाना के अंतर्गत आता है इसलिए रेल पुलिस के द्वारा ही इनके शव का पोस्टमार्टम करवाया जायेगा.
वहीं जीआरपी प्रभारी लखविंदर कुमार ने बताया कि मामले की सूचना मिली है, हालांकि स्थानीय पुलिस को इस पर कार्रवाई करनी थी. मामले की छानबीन कर कार्रवाई की जाएगी.
No comments: