जानकारी दी गई कि डॉ अजय प्रकाश ने अपने प्रदेश कमेटी में भाजपा मधेपुरा में विभिन्न दायित्व का सफलतापूर्वक निर्वहन करने वाले डॉ आभाष आनन्द को प्रदेश कमेटी में क्षेत्रीय प्रभारी का दायित्व दिया.
डॉ आभाष आनन्द को भाजपा आयुष विभाग में प्रदेश कमेटी में जगह मिलने पर उन्होंने कहा कि भाजपा बिहार प्रदेश शीर्ष नेतृत्व के द्वारा जो मुझे जिम्मेदारी दी गई है, निश्चित रूप से मैं उनके विश्वास पर खड़ा उतरूंगा और भारतीय जनता पार्टी की मजबूती के लिए दिन रात लगन और मेहनत से नई ऊंचाइयों पर ले जाने का कार्य करूंगा.
डॉ आभाष आनन्द को प्रदेश कमेटी में जगह मिलने पर मधेपुरा के भाजपा कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल है. कहा कि आभाष आनन्द को प्रदेश कमेटी में शामिल होने पर भाजपा मधेपुरा और भी मजबूत होगी.
वहीं बधाई देने वालों में जिला अध्यक्ष दीपक कुमार, प्रदेश मंत्री स्वदेश कुमार, जिला महामंत्री अभिषेक कुमार साह, जिला उपाध्यक्ष निभा झा, तंद्रा शरण, रीता राय, नगर अध्यक्ष शशि यादव, मंडल अध्यक्ष अनमोल मंडल, दिलीप कुमार दीपक, सोशल मीडिया जिला संयोजक राहुल राय, चिकित्सा प्रकोष्ठ जिला संयोजक डॉ हर्ष सिंधु, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष साबरमती कुमारी, अधिवक्ता प्रकोष्ठ जिला संयोजक ओमप्रकाश , मुन्ना कुमार, नंदन कुमार, अरूण ऋषिदेव सहित दर्जनों कार्यकर्तागण शामिल थे.

No comments: