उक्त कैम्प में करीब 100 मरीजों का ब्लड शुगर चेकअप किया गया जिसमें 35 मरीज का ब्लड शुगर बढ़ा हुआ पाया. लायंस क्लब क्लब के इस पहल के कारण लोगों में डायबिटीज के प्रति जागरूकता आ रही है एवं समय-समय पर लोगों के द्वारा अपना ब्लड शुगर इस तरह के कैंप में फ्री चेक अप करा रहे हैं.
लायंस क्लब मधेपुरा अध्यक्ष लायन डॉक्टर आरके पप्पू ने कहा कि प्रत्येक महीना डायबिटीज का चेकअप कैंप कम से कम तीन बार हम लोग करते हैं, जिससे गरीब मरीजों को बहुत फायदा पहुंच रहा है एवं लोगों में डायबिटीज के प्रति काफी जागरुकता आ रही है. खाने-पीने में संयम बरते एवं तनाव मुक्त जीवन जिए और हो सके तो थोड़ा व्यायाम जरूर करें, इस प्रकार डायबिटीज पर हम लोग विजय प्राप्त कर सकते हैं. सचिव लायन डॉक्टर संजय कुमार ने कहा कि हम लोगों के द्वारा लगातार डायबिटीज मरीजों को कम करने के लिए प्रयास किया जा रहा है, और आगे भी करते रहेंगे.
चार्टर्ड प्रेसिडेंट लायन डॉक्टर एस.एन. यादव ने लोगों को जागरूकता संदेश दिया कि 6 महीने में एक बार ब्लड शुगर का जांच अवश्य कर लें, क्योंकि यह बीमारी छुपा रुस्तम है. इस मौके पर लायंस क्लब मधेपुरा के सभी सदस्यों का सहयोग सराहनीय रहा. उपस्थित सदस्य में लायन मनीष सर्राफ, लायन विकास सर्राफ, लायन डॉक्टर गोपाल कुमार, लायन बबलू कुमार एवं लायन सिद्धार्थ कुमार प्रमुख थे.

No comments: