मुरलीगंज थाना प्रखंड अंतर्गत के रघुनाथपुर पंचायत के भेलाही वार्ड 6 में 63 वर्षीया महिला की बेंगा धार में डूबने से मौत हो गई। मामले में रघुनाथपुर मुखिया अमित कुमार ने बताया कि भेलाही वार्ड 6 नयानगर टोला निवासी समतलाल यादव की पत्नी सुनैना देवी (63 वर्ष) सुबह 9 बजे अपने खेत जाने के लिए घर से निकली थी। दोपहर के दो बजे तक वह घर वापस नहीं लौटी तो परिजनों को चिंता होने लगी। ग्रामीणों के साथ मिलकर उसे खेत की तरफ खोजा गया लेकिन नहीं मिली। नदी में तलाश करने पर उनका शव नदी में जमा जलकुंभी में फंसा मिला।
ग्रामीणों ने शव को बाहर निकालकर इसकी सूचना पुलिस तथा अंचलाधिकारी को दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में अंचलाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृतक के परिजनों को आपदा के तहत मिलने वाली राशि दी जाएगी।
खेत जाने के क्रम में नदी पार करने के दौरान 63 वर्षीया महिला की डूबने से मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 04, 2024
Rating:

No comments: