बिहारीगंज से पैदल चलते हुए बिना किसी वाहन का उपयोग कर, पैदल चलकर बिहारीगंज से मुरलीगंज पहुंचे हैं. मुरलीगंज हंसराज बाफना प्रांगण में शाम सात एवं आठ को सुबह 09 बजे से लेकर के 10 बजे तक शाम पूज्य मुनि का लोग अमृत प्रवचन का पान करेंगे. यहां से 14 तारीख को पैदल त्रिवेणीगंज के लिए प्रस्थान करेंगे जहां उनका प्रवास एवं प्रवचन होगा.
गौरतलब हो कि आचार्य श्री महाश्रमण जी के शिष्य मुनि श्री रमेश कुमार जी एवं मुनि श्री रतन कुमार जी का आज दिनांक 9/01/ 24 को बुधवार को लक्ष्मीपुर, बभनगामा, रजनी सड़क स्टेट हाईवे 91 से होते हुए हुए उनका पदार्पण मुरलीगंज से हुआ.
मामले में विशेष जानकारी देते हुए विनोद बाफना ने बताया कि पूज्य मुनि के अमृत वचनों को सुनकर लाभ प्राप्त कर सकते हैं. उनकी अगुवानी में समाज के सभी वर्ग एवं समुदाय के स्थानीय महिला पुरुष बच्चे की पूर्ण भागीदारी रही.
जिसमें मुख्य रूप से रूपचंद सेठिया, पवन सेठिया, करण सेठिया, निर्मल जी बोथरा, अशोक वर्मा, इंदरचंद बोथरा, मनोज बाफना, विनोद बाफना, करण सेठिया, श्री चंदोषी, पवन सेठिया, शशि बाफना, शीतल दोषी, विनीता सेठिया, अर्चना करनानी, ममता भूत, प्रभा कर नानी, प्रकाश करनानी, अनिल भूत, प्रताप अग्रवाल, कैलाश राठी, सरवन तोषनीवाल, सुबोध करनानी, मनोज मुंद्रा, मनोज राठी, रत्नेश चौधरी, पंकज भारतीय, कुशेश्वर यादव, शंभू चौधरी, प्रकाश मंडल, जयप्रकाश शाह, करण सेठिया, प्रताप अग्रवाल, गुड्डू चांडक, मनोज भगत, संजय भगत, मनोज बाफना, विनोद बाफना करण सेठिया, अशोक शाह, वेलडन फ्यूचर पब्लिक स्कूल के सभी बच्चों व बच्चियों ने जुलूस के साथ मुनि श्री का प्रवास स्थल तक अभिनंदन करते हुए आए.
No comments: