स्थानीय लोगों ने बताया कि शुक्रवार रात में एक अपाचे बाइक सवार तीन युवक कबियाही वार्ड-12 निवासी शिबू शर्मा के घर के समीप पहुंचे जिसमें से एक युवक उतरकर शिबू शर्मा के घर बकरी चोरी करने चला गया। बकरी का रस्सी खोलने के दौरान गृह स्वामी शिबू शर्मा उसे पकड़ लिया और हल्ला किया। वहीं सड़क पर बाइक के साथ खड़े दोनों युवक भाग निकले। हल्ला सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंच गए। इसके बाद लोगों ने बकरी चोरी कर रहे युवक की जमकर धुनाई कर दी। उसके पास से एक बड़ा चाकू भी बरामद हुआ है।
लोगों ने घटना की जानकारी शंकरपुर पुलिस पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस युवक को अपने साथ थाना ले गई। थाना अध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि बकरी चोरी के मामले में एक युवक को ग्रामीणों ने पुलिस को सौंपा है। पुलिस उक्त युवक से पूछताछ कर रही है।
No comments: