उक्त जानकारी कार्यक्रम संयोजक रंगकर्मी बिकास कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में प्रकृति में पक्षी विषय पर स्थल चित्रकारी, बिहार में कला एवं संस्कृति की स्थिति, भारत के बढ़ते कदम और विकास के पथ पर नारी विषयों पर कोई एक निबंध और सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता संपन्न हो गया. युवा प्रतियोगिता को सफल बनाने में आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. भूपेंद्र नारायण मधेपुरी, उपाध्यक्ष डॉ. विनय कुमार चौधरी, डॉ रविरंजन कुमार, आनंद कुमार, ललित कुमार, अंकेश कुमार सहित सृजन दर्पण टीम के रंगकर्मी निखिल कुमार, सौरभ सुमन एवं भवेश कुमार ने अहम भूमिका निभाई.
संयोजक बिकास ने कहा कि द्वितीय और अंतिम चरण में सोशल मीडिया और युवा विषय पर भाषण एवं भारतीय सुगम संगीत प्रतियोगिता आयोजित होगी. जबकि आयोजन समिति के सचिव डॉ आलोक कुमार ने कहा कि 7 फरवरी को ही सुशांत जयंती सह पुरस्कार वितरण समारोह रानीपट्टी मोहल्ला स्थित विनोद परिसर, टी.पी. कॉलेजिएट उच्च विद्यालय के पश्चिम संपन्न होगी. दूसरे चरण के प्रतियोगिता में भागीदारी को लेकर युवाओं सहित छात्र छात्राओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है.

No comments: