कार्यक्रम की शुरुआत अधिवक्ता विजय कुमार , CPU के विमलेन्दु कुमार, CWC से पंकज कुमार, CPO नीरज कुमार, एक्शन एड से नूतन मिश्र ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. CPU नीरज कुमार ने CPU के कार्य की जानकारी देते हुए बताया कि कैसे बच्चों को सहयोग किया जाता है.
पंकज कुमार ने CWC की संरचना और कार्य की जानकारी दी. बाल संरक्षण समिति के विमलेन्दु कुमार ने विस्तृत रूप से बच्चों से सम्बंधित परवरिश योजना और प्रायोजक एवं पालन पोषण, देख रेख योजना की विस्तृत जानकारी दी. एक्शन एड के नूतन मिश्र ने उड़ान परियोजना के कार्य और उद्देश्य, चाइल्ड लाइन नम्बर, किशोरी सशक्तिकरण विषयों पर चर्चा की.

No comments: