बैठक में 22 जनवरी को शहर में भव्य आर्कषक सुंदर शोभा यात्रा झांकी निकालने, शहर में भगवा ध्वज लगाने, सभी मंदिरों को सजाने एवं उसमें भजन कीर्तन आयोजन करवाने तथा प्रांगण रंगमंच ट्रस्ट द्वारा चयनित जगह पर गायन एवं नृत्य की प्रस्तुति देने पर सहमति हुई. वहीं भव्य शोभायात्रा में सभी महिला- पुरुष के शामिल होने पर भी विचार-विमर्श किया गया.
बैठक में मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष दीपक कुमार यादव, कार्यक्रम संयोजक अक्षय कुमार, बजरंग दल के संयोजक अतुल प्रकाश, एबीवीपी के सौरभ कुमार यादव, प्रांगण रंगमंच सचिव अमित आनन्द, कोषाध्यक्ष अभिषेक सोनी, अमोल जी, इंजीनियर प्रमोद कुमार, विकास कुमार, गोविंद कुमार, आर्यन, सन्नी कुमार, प्रतीक, आयुष, प्रिंस, रितिक सहित अन्य युवा मौजूद थे.

No comments: