कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलन कर मुख्य अतिथि जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी-श्री चंदन कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, अनिल कुमार, डॉ रविशंकर कुमार एवं श्रीमती रत्ना भारती के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। सभी अतिथियों का स्वागत प्रधानाध्यापक अनिल कुमार के द्वारा अंगवस्त्र एवं पुष्प गुच्छ द्वारा किया गया।
संगीत शिक्षिका शशिप्रभा जायसवाल के निर्देशन में छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत एवं एक नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति भी की गई। बिहार सरकार द्वारा शिक्षा विभाग में संचालित सभी प्रकार की योजनाओं की जानकारी छात्र, छात्राओं, अभिभावकों एवं ग्रामीणों को जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी द्वारा दी गई। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा उपस्थित लोगों से सुझाव भी लिए गए।
ग्रामीणों द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन के लिए बिहार सरकार की भूरि-भूरि प्रशंसा भी की गई। मौके पर शिक्षक रंजन कुमार, कृष्ण रंजन, अनिल कुमार प्यासा, अभिषेक कुमार, नन्दलाल,अरुण कुमार, राधा कुमारी, कवि कुमार आदि उपस्थित थे।

No comments: