लायंस क्लब मधेपुरा एवं सिंहेश्वर ने किया संयुक्त रूप से कंबल वितरण

दिनांक 18 जनवरी 2024 दिन गुरुवार को रात्रि 8 बजे, लायंस क्लब मधेपुरा एवं लायंस क्लब सिंहेश्वर ने संयुक्त रूप से कंबल वितरण का कार्यक्रम किया गया। 

बताया गया कि यह कार्यक्रम लगातार मधेपुरा के सुदूर गांव में  किया जा रहा है। रात में रतनपुरा गांव के दलित टोला में 100 कंबल का वितरण किया गया, सभी ग्रामीण ने मिलकर जरूरतमंदों को कंबल दिलाने का काम किया। लायंस क्लब मधेपुरा कुछ दिन पहले सखुआ गांव के दलित टोला, बेलवा गांव एवं बखरी गांव, में कंबल का वितरण किया था। 

लायंस क्लब मधेपुरा के अध्यक्ष लायन डॉक्टर आरके पप्पू का कहना है कि हम लोग लगातार गांव में अपनी सेवा जरूरतमंदों को इस भीषण ठंड में कंबल का वितरण कर रहे हैं। ठंड में होने वाली बीमारी से बचने की भी सलाह दी जा रही है। क्लब के सभी सदस्यों को धन्यवाद देते हैं कि इस भीषण ठंड में भी एक जुट होकर सभी लोग सहयोग कर रहे हैं। लायंस क्लब सचिव लायन डॉक्टर संजय कुमार ने कहा कि इस साल हम लोग जहां कोई संस्था नहीं पहुंच रहा है, वहां हम लोग कंबल का वितरण कर रहे हैं, हम अध्यक्ष साहब को धन्यवाद देते हैं कि इस बार गांव को प्राथिमकता दिए हैं । 

चार्टर्ड प्रेसिडेंट लायन डॉक्टर एस एन यादव लायंस क्लब मधेपुरा के नेक कार्यों को अनुकरणीय बताया और लायंस क्लब अध्यक्ष को धन्यवाद दिया कि इनके द्वारा दिल से सेवा किया जा रहा है। विगत कुछ महीना से लगातार अच्छे कामों का निष्पादन किया जा रहा है। लायंस क्लब के प्रति लोगों का प्यार दिन व दिन बढ़ते जा रहा है। 

मौके पर लायन डॉक्टर हिमांशु कुमार, लायन डॉक्टर एस के सुधाकर कुमार, लायन अरविंद प्राण सुख, लायन संजीव कुमार भगत, लायन अनिल कुमार, लायन बबलू कुमार, लायन सिद्धार्थ कुमार आदि मौजूद थे ।

लायंस क्लब मधेपुरा एवं सिंहेश्वर ने किया संयुक्त रूप से कंबल वितरण लायंस क्लब मधेपुरा एवं सिंहेश्वर ने किया संयुक्त रूप से कंबल वितरण Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 19, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.