ब्लड शुगर जांच के उपरांत अंत में 400 से ज्यादा,भेज बिरयानी, का पैकेट लायन जय कुमार गुप्ता के द्वारा जानकी स्वीट्स के सामने वितरण किया गया। वेज बिरियानी इतना स्वादिष्ट था लोगों की भीड़ लग गया लेने के लिए। लायंस क्लब मधेपुरा का हंगर प्रोग्राम के तहत प्रत्येक महीना फूड पैकेट का वितरण किया जा रहा है।
लायंस क्लब अध्यक्ष लायन डॉक्टर आरके पप्पू का कहना है की हम लोग हर जगह दिल से सेवा कर रहे हैं और लोगों में एक अच्छा संदेश दे रहे हैं ,कि आप लोग भी आगे आए और सेवा में हाथ बटाएं। लायन डॉक्टर संजय कुमार सचिव का कहना है हम लोग 14 तारीख तक ब्लड शुगर का कैंप जारी रखेंगे। चार्टर्ड प्रेसिडेंट लायन डॉक्टर एसएन यादव का कहना है की लायंस क्लब मधेपुरा सेवा का एक नया क्रतिमान स्थापित कर रहा है। उपस्थित सदस्य लायन मनीष सर्राफ, लायन ओमप्रकाश श्रीवास्तव, लायन आशीष कुमार, लायन जय कुमार गुप्ता, लायन बबलू कुमार, लायन मनीष कुमार एवं लायन शंभू साह उपस्थित थे।

No comments: