इस बावत स्थानीय लोगों ने बताया कि बुधवार की संध्या धर्मेंद्र कुमार उर्फ सोनू पिता स्वर्गीय राम सोगऻरथ सिंह खुरहान वार्ड नंबर 7 निवासी घर से निकल कर सड़क पर आए कि एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार ने सीधे धक्का मार दिया, जिससे वे बेहोश होकर गिर गए. स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें उपचार हेतु आलमनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया. जहाँ प्राथमिक उपचार के उपरान्त बेहतर चिकित्सा हेतु रेफर किया गया, जहाँ उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
इस बावत आलमनगर थाना अध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार भाग गया. शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
(रिपोर्ट: प्रेरणा किरण/ मधेपुरा टाइम्स)
No comments: