जिला पदाधिकारी द्वारा जिला स्तरीय जन संवाद एवं संध्या चौपाल कार्यक्रम आयोजित

मधेपुरा जिले के आलमनगर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रतवारा पंचायत में जिला पदाधिकारी मधेपुरा विजय प्रकाश मीणा द्वारा जिला स्तरीय जन संवाद एवं संध्या चौपाल के तहत कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों के साथ जनसंवाद किया गया. 

जनसंवाद एवं रात्रि चौपाल का उद्घाटन डीएम विजय प्रकाश मीणा, डीडीसी  नितिन कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी एस जेड हसन, मुखिया पूनम देवी सहित अन्य अधिकारियों ने किया. कार्यक्रम के दौरान डीएम विजय प्रकाश मीणा ने कहा कि क्षेत्र में चल रहे विकास कार्य व जन कल्याणकारी योजनाओं को लेकर ग्रामीणों से जन संवाद स्थापित करने को लेकर जन संवाद कार्यक्रम एवं रात्रि चौपाल का आयोजन किया जा रहा है. जहां लोगों से उनकी समस्याओं को सुनकर निष्पादन भी किया जा रहा है. 

उन्होंने स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा गांव देहात एवं कस्बे में बसे हुए लोगों की समस्याओं पर विशेष ध्यान देने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है. जनसंवाद एवं रात्रि चौपाल के दौरान उपस्थित लोगों ने क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा एवं आंगनबाड़ी केंद्र सहित अन्य मामले को उठाया. साथ ही लोगों द्वारा कपसिया के पास कोसी नदी पर पुल निर्माण की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरी करने का अनुरोध किया. साथ ही क्षेत्र में कई विद्यालयों की मांग के साथ-साथ इस क्षेत्र का एक मात्र खापुर हाई स्कूल में कोई व्यवस्था नहीं होने की बात भी लोगों ने अधिकारियों को बताया. वहीं लोगों ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की मांग की. वहीं कई टोला में रास्ता नहीं रहने पर रास्ता एवं सड़क की मांग लोगों ने किया. 

इस दौरान कोसी नदी के कटाव से विस्थापित हजारों परिवार कपासिया, छटोनावासा, मुरोत सहित अन्य विस्थापित परिवारों को अविलंब सरकार द्वारा जमीन उपलब्ध कराए जाने की मांग लोगों ने की. डीएम ने आश्वासन दिया कि उन्हें हर हाल में जमीन उपलब्ध कराकर आवास दिया जाएगा. 

इस दौरान डीडीसी ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचे. जनसंवाद एवं रात्रि चौपाल में विभिन्न विभाग के पदाधिकारी अपने विभाग द्वारा पंचायत में संचालित योजनाओं की जानकारी दी. एसडीम एस जेड हसन ने कहा कि जनसंवाद के माध्यम से जनता से सीधे विकास कार्य और गुणवत्ता को लेकर उनसे उनके अनुभव का लाभ लिया जा रहा है. साथ ही उनके विचार और परामर्श प्राप्त कर उनके निदान पर यह कार्यक्रम मील का पत्थर साबित होगा. इस दौरान डीएम विजय प्रकाश मीणा की अगुवाई में पदाधिकारियों का दल रात्रि में क्षेत्र भ्रमण किया एवं गुरुवार की सुबह अनेक योजनाओं का निरीक्षण कर वहां उपस्थित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. 

इस दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी शाहनवाज अहमद नियाजी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता मोहम्मद आमिर, अंचल अधिकारी अभय कुमार सिन्हा, बीडीओ निशांत कुमार, आरओ सौरभ कुमार, पंचायती राज पदाधिकारी समीक्षा झा, थानाअध्यक्ष आलमनगर अखिलेश कुमार, मुखिया पुनम कुमारी सहित सभी विभाग के पदाधिकारी सहित जनप्रतिनिधि मौजूद थे.

(रिपोर्ट: प्रेरणा किरण)

जिला पदाधिकारी द्वारा जिला स्तरीय जन संवाद एवं संध्या चौपाल कार्यक्रम आयोजित जिला पदाधिकारी द्वारा जिला स्तरीय जन संवाद एवं संध्या चौपाल कार्यक्रम आयोजित Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 14, 2023 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.