कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती एन० विजयलक्ष्मी, मत्स्य एवं पशुपालन विभाग की प्रधान सचिव के कर कमलों द्वारा हॉली क्रॉस स्कूल मधेपुरा की प्राचार्य डॉ० बन्दना कुमारी सम्मानित हुई. इससे पूरे विद्यालय परिवार में हर्ष व्याप्त है. विद्यालय सचिव श्री गजेन्द्र कुमार, उपप्राचार्य श्री सुरेश वर्मा तथा सभी सहयोगी शिक्षकगण छात्र-छात्राएँ, अभिभावकगण ने प्राचार्य को बधाई दी.
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पद्मश्री कपिलदेव प्रसाद, विशिष्ट अतिथि मेघालय, मणिपुर व सिक्किम के पूर्व राज्यपाल श्री गंगा प्रसाद थे. मौके पर उपस्थित संस्थापक डा० सी० वी० सिंह ने प्राचार्यों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की.
प्राचार्य डॉ० बन्दना कुमारी ने आयोजन समिति का दिल से आभार प्रकट किया व धन्यवाद दिया.

No comments: