मृतका की पहचान कॉलेज चौक निवासी मो. इस्लाम की पत्नी पूजा कुमारी (25) के रूप में हुई. बताया गया कि गुरुवार रात को पूजा कुमारी नयानगर स्थित किराए के घर में 6 वर्षीय बेटे अमन कुमार के साथ सोई हुई थी. रात करीब दो बजे के आसपास अज्ञात अपराधियों ने घर के दरवाजा को धक्का देकर तोड़ दिया और पूजा कुमारी को सीने में गोली मार दी.
बच्चे के चिल्लाने की आवाज सुनकर बगल के लोग जब तक दौड़ कर आते तब तक अपराधी घर के पीछे होकर फरार हो गया. आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी उसके पति मो. इस्लाम को दी. घटना की जानकारी मिलते ही मो. इस्लाम नयानगर पहुंचे और महिला को सदर अस्पताल लाया. अस्पताल पहुंचने के 10 मिनट के अंदर ही महिला की मौत हो गई.
मृतका के पुत्र अमन कुमार ने बताया कि दो नकाबपोश अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. इस दौरान बच्चे को भी पैर में गोली लग गई. घटना की सूचना पर पहुंची भर्राही ओपी पुलिस शव को पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया. ओ.पी. अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया गया है. परिजनों के द्वारा अभी तक आवेदन नहीं दिया गया. पुलिस अपने स्तर से छानबीन कर रही है.
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 08, 2023
Rating:


No comments: