कुमारी विनीता भारती ने कहा कि ज़ब से मुझे प्रदेश महिला उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली है तब से ही मैं कोसी में लगातार कोसी-सीमांचल का दौरा कर रही हूँ, बैठक कर रही हूँ. उसी कड़ी में आज मधेपुरा नगर परिषद् की टीम के साथ बैठक में हिस्सा लिया और मैं राजद महिला प्रकोष्ठ को मजबूती प्रदान करने के लिए प्रयासरत हूँ. ज़ब से राजद महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष ऋतू जायसवाल जी बनी है तब से ही लगातार महिला राजद का संगठन पूरे बिहार में व्यापक रूप से बन कर तैयार हो रहा है.
आगामी 2024 व 2025 में महिलाओं की अधिक से अधिक भागीदारी के लिए हमलोग राजद महिलाओं को मजबूत कर रहे हैं और आदरणीय लालू यादव जी व तेजस्वी जी को मजबूत करने के लिए प्रयास कर रहे हैं.
बैठक में नगर की ममता देवी, मीरा कुमारी, दयावती देवी, सुनीता कुमारी, रेखा कुमारी, सुनीता कुमारी, नेहा कुमारी, बेबी, सोनी, नीतू, नीलू मौसम, सविता, सबनम, उषा देवी, अरुणा देवी, अनीता देवी, कविता देवी, रेखा कुमारी, मंजू कुमारी सहित बड़ी संख्या में महिलायें बैठक में शामिल हुई.
No comments: