श्रावण मास के पाँचवी सोमवारी पर सिंहेश्वर में हुआ विशेष पूजा का आयोजन

दिनांक 07 अगस्त 2023 श्रावण मास के पाँचवी सोमवारी पर मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर में बाबा सिंहेश्वरनाथ महादेव का विशेष श्रृंगार पूजा (महारुद्राभिषेक) धूमधाम से किया गया.

श्रृंगार पूजा के यजमान शंकरपुर प्रखंड के रायभीड़ अरताहा निवासी रामलगन निराला एवं शुशीला देवी, भाजपा मधेपुरा के पूर्व नगर अध्यक्ष सह विधान पार्षद प्रतिनिधि डॉ. अंकेश गोप एवं अधिवक्ता सह भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राहुल यादव ने बताया कि मंदिर के पुरोहित सह न्यासी संजीव ठाकुर मुन्ना एवं पूर्व न्यासी सह पंडा कन्हैया बाबा एवं पुरोहितों के द्वारा वैदिक रीति-रीवाज एवं मंत्रोच्चारण से पूजा सम्पन्न करवाया.

इस अवसर पर यजमान भाजपा नेता सह विधान पार्षद प्रतिनिधि डॉ. अंकेश गोप एवं अधिवक्ता सह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राहुल यादव ने बताया कि बाबा सिंहेश्वरनाथ महादेव में मेरे परिवार की आस्था वर्षों से रही है और जब भी परिवार में कोई मनोकामना पूर्ण होती है तो उसके बाद विशेष पूजा का आयोजन होता है लेकिन इस बार श्रावण के अधिक मास में विशेष पूजा सोमवारी पर होना हमारे परिवार के लिए गौरव का क्षण था. हमलोगों ने बाबा सिंहेश्वर पर वर्ष 2017 में राष्ट्रीय सेमिनार का भी आयोजन किया था, बाबा मंदिर को राम सर्किट से जोड़ने की बात हो या पर्यटन मंत्रालय से सुविधा उपलब्ध करवाने की बात हो या मंदिर की कोई समस्या हो हम सभी हमेशा इसके लिए तत्पर रहते हैं.

महाप्रसाद का भी विशेष पूजा पर था आयोजन

विशेष पूजा के यजमान रामलगन निराला ने बताया कि पूजा के बाद महाप्रसाद का भी आयोजन किया गया था. जिसमें बड़ी संख्या में गणमान्य जनों एवं आम नागरिकों ने सहभाग कर मेरे परिवार को गौरवान्वित किया जिसके के लिए सभी के आभारी हैं.

पूजा में मुख्य रूप से पूर्व कुलसचिव डॉ. नरेंद्र श्रीवास्तव, प्राइवेट स्कूल ऐसो. के अध्यक्ष किशोर कुमार, सुरेश यादव (पंचायत समिति), वीरेंद्र यादव (सरपंच रामपट्टी), डॉ. पवन कुमार, राकेश कुमार सिंह, डॉ. अमिताभ, तुरबसु, सुधांशु, सौरव, ई. ब्रजेश, गिरीश कुमार, सुभाष, अनंत, कुमारी विनीता भारती, पंकज यादव, अमित बलटन, प्रिंस गौतम, पप्पू जी, धर्मेंद्र सिंह, आशीष सोना, अजय, श्रवण, मोनी सिंह, प्रशांत, कालू बाबा, बबली, संगीता, सीपी, कुणाल, अंकु, अनिल, प्रमोद, दीपाली, राजेश, छोटू, आदित्य, आयुष, रितेश यादव, प्रवेश यादव सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजन एवं भक्तगण उपस्थित रहे.

श्रावण मास के पाँचवी सोमवारी पर सिंहेश्वर में हुआ विशेष पूजा का आयोजन श्रावण मास के पाँचवी सोमवारी पर सिंहेश्वर में हुआ विशेष पूजा का आयोजन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 09, 2023 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.