पिछले दो-तीन दिनों से हल्की बारिश के बीच नदियों के जलस्तर बढ़ने से सहायक सुरसर नदी में 33 केवीए विद्युत संचरण लाइन के पोल गिरने से मुरलीगंज विद्युत उपकेंद्र को 12 घंटे से आपूर्ति ठप्प.
मुरलीगंज विद्युत उपकेंद्र को मिलने वाली 33 केवीए संचरण लाइन बुधवार की अहले सुबह बलुआहा नदी में पोल गिर जाने के कारण विद्युत आपूर्ति सुबह 6:00 बजे से ही बंद हो गई थी. उधर सुबह से ही विद्युत आपूर्ति ठप्प हो जाने से उपभोक्ता परेशान रहे. पानी के साथ-साथ अन्य सभी रोजमर्रा की सुविधा मृत प्राय हो गई.
मामले में जानकारी देते हुए विद्युत उपकेंद्र मुरलीगंज के कनीय अभियंता (ग्रामीण) हर्ष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को अहले सुबह ही नदी में जलस्तर बढ़ने एवं कटाव के कारण 33 केवीए मधेपुरा मुरलीगंज संचरन लाइन की पोल नदी में गिर गई. जिसके कारण विद्युत आपूर्ति बंद हो गई. मुरलीगंज और कुमारखंड की विद्युत आपूर्ति ठप्प हो गई है. विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सवेरे से ही प्रयास जारी है.
विद्युत विभाग की टीम नए पोल डालकर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित किए जाने को लेकर प्रयास कर रही है. देर शाम तक विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कर दी जाएगी.

No comments: