इस समारोह के मुख्य अतिथि यूनिक हीरो के प्रोपराइटर श्री अशफाक आलम, टी.पी. कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं आयोजन अध्यक्ष प्रो० (डॉ०) कैलाश प्रसाद यादव, समाजसेवी डॉ० भूपेंद्र मधेपुरी थे.
आयोजन सचिव सावंत कुमार रवि ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि पिछले वर्ष तक यह प्रतियोगिता वर्ग एक से दस तक के छात्रों के लिए छः कोटियों में आयोजित होती थी लेकिन इस बार छात्रों के हित में वर्ग एक से दस के छात्र -छात्राओं के लिए कुल दस कोटियों में होगी. इसके अलावे इस वर्ष पुरस्कार की नकद राशि को 2500 रू० से बारह गुना वृद्धि करते हुए 30000 कर दी गई है.
इस अवसर पर अमन प्रकाश ने कहा कि यह एकमात्र ऐसी प्रतियोगिता है, जिसमें अंतर विद्यालय प्रतियोगिता होती है जो काफी छात्रोपयोगी है. इसके सफल आयोजन हेतु डॉ० वंदना कुमारी, डॉ० मानव सिंह, सुशील शांडिल्य, राजेश कुमार एवं अन्य विद्यालय के निदेशक ने अपनी शुभकामनाएं दी. समारोह में अमोद कुमार, मनीष कुमार, मुकेश झा, सोनी राज, मास्टर शिवम, शिवांगी तेजस्विता, विजय कुमार, रवि, शाश्वत, इमरान, आतिफ एवं नवनीत उपस्थित रहे.
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 05, 2023
Rating:

No comments: