ये मधेपुरा जिला और बिहार के लिए गर्व की बात है. बता दें कि विश्व युवा कौशल दिवस 2023 के अवसर पर 10 जुलाई 2023 को BS-CFA विजार्ड प्रतियोगिता का पूरे बिहार में एग्जाम लिया गया था.
समिधा ग्रुप की ओर से जानकारी दी गई कि विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर जो परिणाम दिया गया, उसमें समिधा ग्रुप मधेपुरा के छात्र केशव श्रीवास्तव ने प्रथम स्थान प्राप्त कर मधेपुरा जिला का नाम रौशन किया है.
केशव श्रीवास्तव को आज बिहार के माननीय मंत्री श्रम संसाधन विभाग श्री सुरेन्द्र राम के द्वारा सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर समिधा ग्रुप की टीम का कहना था कि समिधा ग्रुप का सिद्धांत है बच्चों को अच्छी शिक्षा देना और हमेशा रहेगा और हमेशा हम चाहेंगे कि हमारे छात्र-छात्रा इसी तरह समिधा ग्रुप और मधेपुरा का नाम रौशन करते रहें.
(नि. सं.)
विश्व युवा कौशल दिवस 2023 पर हुई परीक्षा में समिधा ग्रुप का छात्र सूबे में प्रथम
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 17, 2023
Rating:

No comments: