कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, प्रदेश अध्यक्ष बिहार डॉक्टर श्रीप्रकाश कुमार, प्रदेश महासचिव डॉ. कुमार माधवेंद्र, जिला अध्यक्ष डॉ प्रमोद कुमार, जिला महासचिव प्रवीण कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
एसपी राजेश कुमार ने कहा कि अगर अपने दांतों के प्रति सचेत रहें तो वो सुंदर बने रहेंगे. प्रदेश अध्यक्ष श्री कुमार ने बिहार के सभी जिले से आए पदाधिकारी और डॉक्टरों को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से एकता का एहसास होता है. बिहार के महासचिव डॉ कुमार मानवेंद्र ने कहा कि हम अपनी ताकत को मजबूत करने के लिए पूरे देश में एकजुट हो गए हैं. निर्वाचित जिलाध्यक्ष डॉ. प्रमोद कुमार ने कहा कि मधेपुरा में इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन कर आज के युवा डॉक्टरों ने एक नया संदेश दिया है.
कार्यक्रम में जिलों में बढ़ती हुई दंत समस्या एवं लोगों में दंत चिकित्सा के प्रति जागरुकता बढ़ाने पर विचार किया गया एवं आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई.
इस अवसर पर डॉ. मोहम्मद शाहिद राजा, डॉ. प्रणव कुमार, डॉ. मनोहर कुमार मधुप, डॉ. संदीप कुमार सोनू, डॉ. देवांशु कुमार, डॉ. अनुराग कुमार अक्षय, डॉ. सुधीर कुमार सुमन, डॉ. आशीष कुमार, डॉ यामिनी सिंह, डॉ. प्रिया कुमारी, डॉ रोहित कुमार भगत, डॉ. संगीता कुमारी, डॉ. शिवेंद्र कुमार सहित सैकड़ों डॉक्टर मौजूद थे.

No comments: