मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत रघुनाथपुर पंचायत में देर शाम 8:00 भूमि विवाद को लेकर भतीजे पारस कुमार ने चाचा अरविंद कुमार (पिता चक्रधर प्रसाद, घर-रघुनाथपुर, वार्ड नंबर 10) पर गोली चलाई. गोली अरविंद कुमार के सीने में लगी. मौके पर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुरलीगंज लाया गया जहां मौके पर मौजूद डॉक्टर मुकेश कुमार पांडे द्वारा तत्काल प्राथमिक उपचार करते हुए बेहतर चिकित्सा के लिए मेडिकल कॉलेज मधेपुरा रेफर कर दिया.
मामले में आकस्मिक चिकित्सा ड्यूटी में मौजूद डॉक्टर मुकेश कुमार ने बताया कि गोली सीने में लगी है, वह निकली या नहीं निकली कुछ नहीं कहा जा सकता. स्थिति गंभीर थी और बेहतर चिकित्सा के लिए रेफर कर दिया गया
वही मामले में मुरलीगंज थाना अध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि मामले में जानकारी मिली है. बेहतर चिकित्सा के लिए पहले भेजा गया है. गोली चलाने वाले व्यक्ति की पहचान हो गई है. मामले में कार्रवाई की जा रही है.
भतीजे ने चाचा के सीने में मारी गोली
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 15, 2023
Rating:

No comments: