![]() |
| मृतका (फ़ाइल फोटो) |
बताया गया कि मध्य विद्यालय टिकुलिया में पदस्थापित व भतनी ओपी क्षेत्र के पथराहा निवासी सहायक शिक्षिका पार्वती देवी विद्यालय से निकलकर स्टेट हाईवे 91 पर सड़क पार कर रही थी। इसी दौरान जदिया की ओर से आ रहे बाइक चालक उजाले आलम की बाइक अनियंत्रित हो गई और सड़क पार कर रही शिक्षिका को जबरदस्त रूप से धक्का मार दिया। जिसके कारण शिक्षिका पार्वती देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी। सड़क हादसे में टिकुलिया वार्ड 9 निवासी बाइक चालक उजाले आलम भी गंभीर रूप से घायल हो गया।
चिकित्सक ने दोनों का प्राथमिक उपचार कर हालत चिंताजनक देख बेहतर इलाज के लिए जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल मधेपुरा रेफर कर दिया। टिकुलिया गांव निवासी शिक्षिका के बहन के बेटे राजेश कुमार ने बताया कि जेएनकेटी अस्पताल मधेपुरा में इलाज के दौरान चिकित्सकों ने शिक्षिका को मृत घोषित कर दिया। जबकि बाइक चालक का इलाज चल रहा है। इधर शिक्षिका के मौत की खबर सुनते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया।
(रिपोर्ट: मीना कुमारी/ मधेपुरा टाइम्स)
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 15, 2023
Rating:


No comments: