हॉली क्रॉस प्लस टू स्कूल में मनाया गया होली क्रॉस प्लस टू स्कूल

आज स्थानीय हॉली क्रॉस प्लस टू स्कूल चकला चौक एवं होली क्रॉस गर्ल्स स्कूल शास्त्री नगर-19 में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर विद्यालय में व्यापक तौर पर योग डे सेलीब्रेट किया गया.

इस अवसर पर तीन सत्र में विभिन्न योग प्रशिक्षक व् फिटनेस कोच के माध्यम से लगभग हजारों छात्रों व् शिक्षकों के बीच योगाभ्यास, जुम्बा एवं एरोबिक्स कराया गया. जिसमें छात्रों तथा शिक्षकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सेदारी ली एवं सभी खुशी व् उल्लास से आनंदित हो उठे.

प्रथम सत्र कक्षा 9वीं 10वीं के छात्रों को कई प्राणायाम / आसन उसकी महत्ता बताते हुए अभ्यास कराया गया. वहीं द्वितीय सत्र में 11वीं 12वीं तथा कक्षा 01 से 8वीं के छात्रों को शहर के प्रसिद्ध फिटनेस कोच जांबाज खान एवं उनकी टीम ने छात्रों को योग व् जुम्बा एवं एरोबिक्स कराया, जिससे छात्र काफी खुश दिखे.

वहीं होली क्रॉस गर्ल्स स्कूल शास्त्रीनगर में योग प्रशिक्षक शिल्पी ने छात्रों को योगाभ्यास कराया. विद्यालय प्राचार्य डा० बन्दना कुमारी ने विश्वयोग दिवस की बधाई दी व् शुभकामनाएं देते हुए छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरे विश्व में योग के जरिये खुद को स्वस्थ रखने का सबसे उत्तम उपाय है. 

जागरूकता हेतु इस अवसर पर चित्रकारी प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता भी कराई गई. जिसमें चित्रकारी में आदित्य प्रथम, कृतिका पटेल द्वितीय व् हिमानी तृतीय. वहीं भाषण प्रतियोगिता में शिवानी वर्ग-8 प्रथम, आकांक्षा वर्ग- 08 द्वितीय एवं सौम्या वर्ग 7A तृतीय स्थान पर रहे. सभी छात्रों को पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकों ने योग किया.

हॉली क्रॉस प्लस टू स्कूल में मनाया गया होली क्रॉस प्लस टू स्कूल हॉली क्रॉस प्लस टू स्कूल में मनाया गया होली क्रॉस प्लस टू स्कूल Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 21, 2023 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.