प्रीति यादव निर्विरोध बनी दुर्गा स्थान बसंतपुर की अध्यक्ष: मंदिर प्रबंधन समिति का पुनर्गठन

सोमवार को मधेपुरा जिले के शंकरपुर थाना अंतर्गत बसंतपुर सार्वजनिक दुर्गा मंदिर प्रबंधन समिति का पुनर्गठन निवर्तमान उपाध्यक्ष मनोज कुमार यादव की अध्यक्षता में आमसभा के माध्यम से संपन्न हुआ. आमसभा में सर्वसम्मति से मधेपुरा जिले की जानीमानी समाजसेवी प्रीति यादव को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया. 

वहीं आमसभा ने संरक्षक के रूप में मनोज यादव, उपाध्यक्ष के पद पर चंदेश्वरी प्रसाद यादव, सचिव के पद पर चंदेश्वरी मंडल, संयुक्त सचिव के रूप में अजय कुमार निराला एवं कोषाध्यक्ष के पद पर उपेंद्र प्रसाद यादव का चयन किया. 

पांच पदाधिकारी समेत 19 प्रबंध समिति सदस्य का चुनाव किया गया. जिसमें ग्राम पंचायत रायभीर एवं टेंगराहा के मुखिया को पदेन सदस्य बनाया गया है. शेष प्रबंध समिति सदस्यों में अयोध्या रजक, उपेंद्र प्रसाद यादव, शिवनारायण यादव, विक्रम वर्मा, शैलेंद्र कुमार कार्तिक वर्मा, सुनील कुमार यादव, दीपनारायण यादव, प्रलाध चौधरी, बिनोद यादव बेचन, विद्यानंद वर्मा, प्रमोद चौधरी का चयन किया गया. इसके अतिरिक्त 24 सदस्यीय निगरानी  समिति का गठन किया गया. जिसमें शशि कुमार चौधरी, निलेश यादव, मनोज चौधरी, सत्यनारायण सरदार, नवीन, हरिहर वर्मा, कैलाश, प्रवेश राजभर, डोमी यादव, मिठू सह, प्रमोद राजभर, राजकुमार यादव, ललटू, रामशरण वर्मा, नीरज, आलोक, राजेंद्र, कुंदन, संतोष, विजय, दीपक, अंगद समेत अन्य भक्तों को समिति में सदस्य बनाया गया है. 

पुनर्गठन के बाद अध्यक्ष प्रीति यादव ने आमसभा में उपस्थित सभी जनता एवं सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपनी पूरी ऊर्जा दुर्गा माता मंदिर प्रांगण के विकास में लगा देंगे और इसे जिले में मॉडल वो रमणीक मंदिर प्रांगण बनाने का भागीरथी प्रयास करेंगे.

प्रीति यादव निर्विरोध बनी दुर्गा स्थान बसंतपुर की अध्यक्ष: मंदिर प्रबंधन समिति का पुनर्गठन प्रीति यादव निर्विरोध बनी दुर्गा स्थान बसंतपुर की अध्यक्ष: मंदिर प्रबंधन समिति का पुनर्गठन  Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 06, 2023 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.