बैठक को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने कहा कि इस क्षेत्र में हिन्दू और मुस्लिम भाई आपस में मिलकर सौहार्दपूर्ण वातावरण में सभी पर्वो को मनाते आए हैं। पर्वो में चाहे होली हो या ईद, दिवाली हो या बकरीद, दशहरा हो या मुहर्रम हम सभी लोग एक दूसरे के साथ मिलकर आपसी सहयोग के साथ पर्व का आनंद उठाते हैं। उन्होंने कहा कि सदियों से हिन्दू एवं मुस्लिम परिवार के बीच आपसी भाईचारे का रिश्ता रहा है। जिसका हमलोग निर्वहन करते आए हैं और करते रहेंगे। वहीं यह भी बताया गया कि विधि व्यवस्था संधारण के लिऐ पूरे क्षेत्र में जहा जहा बकरीद की नमाज अदा की जायेगी वहाँ पदाधिकारीयों को तैनात किया गया है।
मौके पर प्रमुख इस्तियाक आलम, एसआई रामेश्वर साफी, युगल किशोर, जदयू प्रखंड अध्यक्ष हरेंद्र मंडल, मुखिया सुखासन सह मुखिया संघ अध्यक्ष किशोर कुमार पप्पू, रामपट्टी विजय कुमार सिंह, ईटहरी गोहमनी नर्मदा देवी, नगर पंचायत प्रतिनिधि सह सुखासन पैक्स सह व्यापार मंडल अध्यक्ष शिवचंद चौधरी, पार्षद शंकर कुमार चौधरी, पिंटू यादव, पंसस हरिश्चंद्र राम, जयकांत कुमार, माधव कुमार आजाद, मनीष कुमार, पंचानंद कुमार, सरपंच बैजनाथ ऋषिदेव, विरेंद्र यादव, लाल बहादुर साह, मो इकबाल, मो समीद, मिथुन कुमार, मो. सेमी चौकिदार राजेश कुमार, श्याम कुमार, रजनीकांत कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।

No comments: