बैठक में आई.सी.डी.एस अंतर्गत संचालित सभी छः सेवाएँ के साथ-साथ अन्य योजनाएं यथा-प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, आधार पंजीकरण, आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण हेतु भूमि चिन्हित करना, पोषण ट्रैकर पर गृह भर्मण, वृद्धि निगरानी, समुदाय आधारित गतिविधि, VHSND, की समीक्षा की गई.
समीक्षा के क्रम में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी द्वारा सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं सभी महिला पर्यवेक्षिका को लक्ष्य के अनुरूप आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण करने, पोषण ट्रैकर पर सभी गतिविधियों का शत प्रतिशत अपलोडिंग करने, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत योग्य लाभुकों के पंजीकरण हेतु प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से समन्वय कर MCTS/RCH ID प्राप्त करने, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना अंतर्गत लक्ष्य के अनुरूप लाभुकों को पंजीकृत करते हुए पिछले वित्तीय वर्ष में 0 से 1 वर्ष तक के लाभुकों का 1 से 2 वर्ष में पंजीकरण करने का निदेश दिया गया. साथ ही परवरिश योजना अंतर्गत योग्य लाभुकों का आवेदन संग्रह, सभी प्रकार के अपलोडिंग कार्य में प्रखंड समन्यवक एवं डाटा इंट्री ऑपरेटर को विशेष अभिरुचि लेते हुए शतप्रतिशत अपलोडिंग करने का निदेश दिया गया.
बैठक में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी विनिता, चंद्रकला कुमारी, स्वेता कुमारी, आशीष नंदन, अहमद रज़ा खान, जिला समन्वयक अंशु कुमारी, जिला कार्यक्रम सहायक राजेश कुमार, कार्यपालक सहायक सुधाकर के साथ-साथ जिले के सभी महिला पर्यवेक्षिका, सभी प्रखंड समन्वयक, सभी डाटा इंट्री ऑपरेटर/कार्यपालक सहायक मौजूद थे.

No comments: